APN Live Update: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव, डीजीपी और मुंबई पुलिस आयुक्त को एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े की शिकायत पर 7 दिनों में कार्रवाई रिपोर्ट देने के लिए लिखा है। अपने जाति प्रमाण पत्र के खिलाफ हाल के आरोपों के बाद उन्होंने आयोग से संपर्क किया था।
दिल्ली हाईकोर्ट सहित सभी जिला अदालतों में 22 नवंबर से होगी फिजिकल सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट सहित सभी जिला अदालतों में 22 नवंबर से पूर्ण रूप से फिजिकल सुनवाई की जाएगी। दिल्ली हाईकोर्ट रजिस्ट्रार द्वारा जारी सर्कुलर में यह जानकारी दी गई है। सर्कुलर के मुताबिक 18 नवंबर तक प्रतिबंध के आधार पर सुनवाई जारी रहेगी। दिल्ली की सभी अदालतें 22 नवंबर से फिजिकल सुनवाई शुरु करेंगी। हालाकि विशेष आग्रह पर विडियों कांफ्रेसिंग व हाईब्रिड प्रणाली से भी सुनवाई का प्रावधान जारी रहेगा।
Chhath Puja की मिली अनुमति, पूर्वांचलियों के लिए मनोज तिवारी ने चलाया था अभियान

Chhath Puja: छठ का त्योहार हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है और खासकर यह त्योहार उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड और कुछ दूसरे राज्यों के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। दिल्ली की बात करें तो यहां भी इन राज्यों से संबंध रखने वाली अच्छी खासी आबादी रहती है। अब छठ के त्योहार को लेकर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने बहुत महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। उन्होंने दिल्ली में रह रहे पूर्वांचलियों को खुशखबरी देते हुए इस साल छठ की सार्वजनिक पूजा करने की परमिशन दे दी है। आदेश में यह कहा गया है कि छठ पूजा (Chhath Puja) निर्धारित जगह और घाट पर ही की जाएगी और पूजा यमुना नदी के घाट में नहीं की जा सकती। पढ़ें विस्तार से…
G -20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने Rome पहुंचे PM Modi, महात्मा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि, तस्वीरों में देखें विदेश यात्रा….

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय रोम के दौरे पर हैं। वे यहां G -20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे हैं। शुक्रवार को इटली की राजधानी रोम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “पियाज़ा गांधी” में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। पढ़ें विस्तार से…
पटाखों को लेकर Supreme Court सख्त, कहा- त्योहार की आड़ में प्रतिबंधित पटाखों की अनुमति नहीं दी जा सकती

Diwali के त्योहार के आने में अब कुछ ही दिन का समय बचा है और दीवाली (Diwali) में लोगों को जो चीज सबसे ज्यादा उत्साहित करती है तो वो है पटाखे फोड़ना। अब पटाखे को लेकर Supreme Court ने बहुत ही महत्वपूर्ण टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पटाखों के इस्तेमाल पर पूरी तरह कोई प्रतिबंध नहीं है और केवल बेरियम साल्ट (Barium salts) और रसायन से बने पटाखों (Chemical Crackers) पर प्रतिबंध है। पढ़ें विस्तार से…
Aryan Khan को एक और रात जेल में काटनी होगी, कल सुबह होंगे रिहा
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को एक और रात जेल में काटनी होगी। उन्हें कल सुबह जेल से रिहा किया जाएगा। गुरुवार को अदालत से उन्हें जमानत मिल गयी थी। मुंबई में क्रूज पर ड्रग्स से संबंधित मामले में आरोपी आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें हाईकोर्ट का आदेश मिल गया है, प्रक्रिया चालू है। एक बार जज ने ज़मानत स्वीकार कर ली, तो अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। बता दें कि जूही चावला आर्यन की जमानतदार बनी हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

Bollywood News Updates: एक्टर Puneeth Rajkumar का निधन
Bollywood News Updates: कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) को शुक्रवार 29 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया हैं। बता दें कि उन्हें बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई 46 वर्षीय अभिनेता की जांच के लिए अस्पताल में मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक पुनीत के बड़े भाई और अभिनेता शिवराजकुमार और यश भी उनके साथ मौजूद थे। यहां पढ़ें पूरी खबर

Delhi Police ने दिल्ली बॉर्डर पर लगे बैरिकेड्स को हटाना शुरू किया
Delhi Police ने शुक्रवार को Ghazipur Border पर लगाए गए बैरिकेड्स को हटाना शुरू कर दिया है। गाजीपुर सीमा पर तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले करीब 1 साल से किसान संगठन और हजाराें किसान विरोध प्रर्दशन पर बैठे हैं। किसानों के विरोध प्रर्दशन के दौरान 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद पुलिस द्वारा लोहे और सीमेंट के बैरिकेड्स और तार लगाई गई थी।
पुलिस अधिकारियों और मजदूरों को गाजीपुर में NH9 पर लगे लोहे की कीलों को हटाते हुए भी देखा गया, जहां विरोध प्रदर्शन करने वाले सैकड़ों किसानों ने नवंबर 2020 से सड़क पर कब्जा कर रखा है। यहां पढें पूरी खबर

किसानों के समर्थन में फिर उतरे Varun Gandhi
किसानों के समर्थन में एक बार फिर Varun Gandhi ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यह बेहद शर्म की बात है कि देश के किसान अपनी फसलों में आग लगा रहे हैं। साथ ही उन्होंने एक बार फिर से एमएसपी को वैधानिक गारंटी देने की मांग भी की।वरुण गांधी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि जब तक एमएसपी की वैधानिक गारंटी नहीं होगी, ऐसे ही मंडियों में किसानों का शोषण होता रहेगा। इस पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबर

एक्शन में प्रियंका गांधी, किसानों से मिलने पहुंची बुंदेलखंड
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रियंका गांधी लगातार सक्रिय है। बुंदेलखंड में हुई किसानों की मौत के बाद उनसे मिलने के लिए प्रियंका गांधी ट्रेन से ही निकल गयी है। इसी दौरान उन्होंने लखनऊ में कुलियों से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था कि किसान मेहनत कर फसल तैयार करे तो फसल का दाम नहीं।किसान फसल उगाने की तैयारी करे, तो खाद नहीं। खाद न मिलने के चलते बुंदेलखंड के 2 किसानों की मौत हो चुकी है। लेकिन किसान विरोधी भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा है। इनकी नीयत और नीति दोनों में किसान विरोधी रवैया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Facebook का बदला नाम, अब Meta के नाम से मिली नई पहचान
Facebook अब Meta के नाम से जाना जाएगा। इस बात की घोषणा फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जकरबर्ग ने गुरुवार को की। उन्होंने Facebook के नाम से जिस कंपनी की स्थापना की, वह अब मेटा के नाम से खुद को बदल रहा है। कंपनी ने Facebook के नाम में यह बदलाव एक नए लोगो के साथ किया है, जिसे अनंत-आकार (इनफिनिटी) के सिंबल की तरह डिज़ाइन किया गया है।
इस मामले में द न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि Facebook के मालिक मार्क जकरबर्ग ने घोषणा की है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य ऐप अपने पुराने स्वरूप में बने रहेंगे, लेकिन ये सभी एक ही प्लेटफॉर्म यानी मेटा कंपनी के छतरी के नीचे आ जाएंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

America देगा अफगानों की मदद के लिए 144 Million Dollars
America अफगानिस्तान के लोगों की सहायता के लिए 144 मिलियन की राशि देगा, जो तालिबान (Taliban) के कारण गंभीर मानवीय संकट का सामना कर रहे हैं। राज्य सचिव टोनी ब्लिंकन (Tony Blinken) ने वाशिंगटन में इसकी घोषणा की।
यह सहायता सीधे स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय और गैर-सरकारी मानवीय संगठनों को प्रदान की जाएगी, जिसमें शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त (UNHCR), संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF), प्रवासन के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन (IOM), और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) शामिल है। ब्लिंकन ने आज कहा कि डब्ल्यूएचओ के व्यापक जांच और निगरानी में यह सहायता उन तक पहुंचाई जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

RBI: मोदी सरकार ने Governor Shaktikanta Das को दिया 3 साल का सेवा विस्तार
RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास को केंद्र की मोदी सरकार ने 3 साल का सेवा विस्तार दे दिया है। इसके साथ ही रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल दिसंबर 2024 तक माना जाएगा। इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की नियुक्ति समिति की बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई। यहां पढ़ें पूरी खबर

पाकिस्तानी चैनल PTV ने Shoaib Akhtar और Nauman Niaz को किया ऑफ-एयर
Shoaib Akhtar को PTV एंकर ने Live Show के दौरान शो छोड़कर जाने को कह दिया। Shoaib Akhtar ने शो से इस्तीफा दिया, अपनी माइक टेबल पर रखी और शो से बाहर निकल गए। उसके बाद इस मामले को PTV ने अपने संज्ञान में लेते हुए Shoaib Akhtar और Nauman Niaz को ऑफ-एयर कर दिया। बता दें कि T20 World Cup 2021 में Pakistan की टीम अच्छा प्रर्दशन कर रही है और उधर कई पूर्व खिलाड़ी अपने बयान के चलते चर्चा में बने हुए है। वकार यूनिस की ‘नमाज’ वाले कमेंट के लिए काफी आलोचना हुई और उसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी। वहीं पूर्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar को एक लाइव टीवी शो के दौरान एंकर ने उन्हें जाने के लिए कह दिया और इसके बाद लाइव शो के दौरान ही अख्तर ने अपने इस्तीफे का ऐलान करके वो शो से निकल गए। यहां पढ़ें पूरी खबर
