देश के पहले CDS जनरल Bipin Rawat का सैन्य हेलिकॉप्टर क्रैश में दुखद निधन हो गया है। जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 14 लोगों के साथ हेलिकॉप्टर से सफर कर रहे थे। सुबह में तमिलनाडु के कुन्नूर के पास उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हेलिकॉटर में जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) और उनके परिवार के साथ सेना के तीन अफसर समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1 सैन्य अधिकारी का इलाज चल रहा है।
हादसे में बाल-बाल बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का फिलहाल इलाज चल रहा है। घटना के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। अभिनेता सलमान खान ने भी ट्विटर पर जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अभिनेता ने उनके लिए और अपनी जान गंवाने वाले अन्य लोगों के लिए एक भावनात्मक नोट साझा किया।
सलमान खान ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक जताया
जनरल बिपिन रावत के निधन पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शोक जताया है. सलमान खान ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और लिखा, “दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत को उनकी पत्नी और सुरक्षा बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया। मेरी संवेदनाएं परिवारों के साथ हैं।”
MI-17 V5 हेलिकॉप्टर में ये लोग सवार थे
- बिपिन रावत
- मधुलिका रावत
- ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर
- ले. क. हरजिंदर सिंह
- नायक गुरसेवक सिंह
- नायक. जितेंद्र कुमार
- लांस नायक बी. साई तेजा
- हवलदार सतपाल
- लांस नायक विवेक कुमार
यह भी पढ़ें: CDS Bipin Rawat के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई दिग्गजों ने ट्वीट करके जताया शोक
8 December: CDS बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश, घटना पर गुरुवार को संसद में राजनाथ सिंह देंगे बयान