सावधान! शरीर में दिख जाएं ऐसे संकेत तो आपको भी हो सकती है डायबिटीज

जानकारी के मुताबिक, अगर आप टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित हैं तो आपको रात में बार-बार यूरिन आएगा। ऐसा तब होता है जब आपके शरीर में बहुत अधिक चीनी होती है।

0
152
Diabetes Warning Signs: सावधान! हाथों में दिख रहे ये लक्षण, कहीं आपको भी तो नहीं हैं डायबिटीज
Diabetes Warning Signs: सावधान! हाथों में दिख रहे ये लक्षण, कहीं आपको भी तो नहीं हैं डायबिटीज

Diabetes Warning Signs: वर्तमान समय में डायबिटीज के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। डायबिटीज के मुख्य कारण अधिक वजन बढ़ना और खराब लाइफ स्टाइल होता है। डायबिटीज के 2 प्रकार होते हैं। टाइप 1 डायबिटीज बीमारी ऐसी होती है जिसमें पैनक्रियाज से इंसुलिन का उत्पादन बिल्कुल भी नहीं होता जबकि दूसरे टाइप में पैनक्रियाज से कम मात्रा में इंसुलिन का उत्पादन होता है। जिन लोगों को डायबिटीज होती है उनमें से 90 प्रतिशत को दूसरे तरह की डायबिटीज होती है। समय रहते अगर इन लक्षणों की पहचान कर ली जाए तो इसका इलाज जल्दी शुरू हो सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाथों में भी डायबिटीज के कुछ संकेत नजर आते हैं। जिससे इस बिमारी का पता लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं डायबिटीज के वो कौन से लक्षण है जिन्हें हाथ से पता लगाया जा सकता है।

Diabetes Warning Signs: सावधान! हाथों में दिख रहे ये लक्षण, कहीं आपको भी तो नहीं हैं डायबिटीज
Diabetes Warning Signs

Diabetes Warning Signs: हाथ में दिखे ये लक्षण तो हो जाएं सावधान!

जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों को डायबिटीज की शिकायत होती है उन लोगों के हाथों में भी इसके लक्षण दिखाई देते हैं। जैसे-

  • अगर किसी को डायबिटीज है तो उसके नाखूनों के आसपास की त्वचा लाल पड़ जाती है।
  • अगर नाखून के आस-पास की स्कीन से खून आ रहा है या फफोले पड़ रहे हैं तो यह डायबिटीज होने का संकेत हैं।
  • नाखूनों के आस-पास सर्कुलेशन ना होने के कारण नाखून बाकी टिश्यूज की तरह डेड हो जाता है।
  • इसके साथ ही डायबिटीज के मरीजों के पैरों की उंगलियों में भी लक्षण दिखाई देते हैं। इसके पीछे कारण यह है कि बीमारी से ग्रासित लोगों को फंगल इन्फेक्शन अधिक होता है। जिसे ओन्कोमाइकोसिस के रूप में जाना जाता है।
Diabetes Warning Signs: सावधान! हाथों में दिख रहे ये लक्षण, कहीं आपको भी तो नहीं हैं डायबिटीज
Diabetes Warning Signs
  • अगर आपके साथ ऐसा होता है तो संभव है कि आपके नाखून पीले हो जाएंगे और टूटने लगेंगे। हालांकि, अगर सिर्फ हाथों के नाखून में ही लक्षण दिख रहे हैं तो वह डायबिटीज का संकेत हो सकता है।
  • जानकारी के मुताबिक, अगर आप टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित हैं तो आपको रात में बार-बार यूरिन आएगा। ऐसा तब होता है जब आपके शरीर में बहुत अधिक चीनी होती है।
  • वहीं, अगर किसी को अधिक प्यास लग रही है और आप अधिक यूरिन कर रहे हैं तो आपका शरीर डिहाइड्रेट हो सकता है। इसके कारण हमेशा थकान बनी रहेगी। यही नहीं ये ब्लड शुगर कम होने के कारण भी हो सकता है। जानकारों का कहना है कि कुछ ऐसी चीजें हैं जो डायबिटीज के जोखिम को बढ़ा देती हैं। इनमें 40 वर्ष से अधिक उम्र का होना और अधिक वजन होना शामिल है।
  • अगर आप डायबिटीज से पीड़ित है तो आपको विशेष ध्यान देना होता कि आप क्या खाते हैं। ऐसा इसलिए कि उन्हें अपने ग्लूकोज के लेवल सामान्य श्रेणी में रखने की आवश्यकता होती है। बहुत अधिक ब्लड शुगर का लेवल डायबिटीज कीटोएसिडोसिस (DKA) जैसी जानलेवा कंडीशन का कारण बन सकता है, जिससे डायबिटीज कोमा हो सकता है।

Diabetes Warning Signs: टाइप 2 डायबिटीज के मुख्य लक्षण

Diabetes Warning Signs: सावधान! हाथों में दिख रहे ये लक्षण, कहीं आपको भी तो नहीं हैं डायबिटीज
Diabetes Warning Signs
  • हर समय प्यास लगना
  • सामान्य से अधिक यूरिन आना
  • अचानक वजन कम होना
  • बहुत थकान महसूस होना
  • प्राइवेट पार्ट के आस-पास खुजली
  • घाव का जल्दी ठीक ना होना
  • स्पष्ट दिखाई ना देना

अगर आपको इनमें से किसी भी तरह के लक्षण है तो आप अपने डॉक्टर को दिखाएं। ये केवल सामान्य जानकारी है, ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here