Single Use Plastic के इस्‍तेमाल पर रोक के लिए अभियान, दिल्‍ली के स्‍कूलों में तय हुआ ‘Plastic Collection Day ‘

Single Use Plastic :

0
183
Single Use Plastic in news
Single Use Plastic in news

Single Use Plastic : सिंगल यूज प्‍लास्‍टिक के इस्‍तेमाल पर रोक लगाने के लिए अब स्‍कूलों को जोड़ने की पहल शुरू की गई है। इसी कड़ी में दिल्‍ली
नगर निगम के स्कूलों और लोगों को एक साझा मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है।इसी क्रम में रविवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। #100DaystoBeatPlastic मुहिम के तहत अभियान की शुरुआत की गई।इस मौके पर दिल्‍ली के सदर पहाड़गंज सिटी जोन और निगम के करीब 200 स्‍कूलों के प्रिंसिपल और गैर सरकारी संगठन के साथ बैठक हुई।

Single Use Plastic News
Single Use Plastic.

Single Use Plastic : प्रत्‍येक बुधवार को मनेगा प्‍लास्‍टिक कलेक्‍शन डे

इस मुहिम के तहत यह तय किया गया कि सप्‍ताह के प्रत्‍येक बुधवार को सभी स्‍कूलों से सिंगल यूज प्‍लास्‍टिक कलेक्‍शन का काम होगा। इसके तहत छात्र शिक्षकों के साथ मिलकर प्‍लास्‍टिक एकत्रित कर गैर सरकारी संगठन के पास जमा करवाएंगे।इसके लिए बाकायदा वाहनों की सुविधा भी उपलब्‍ध करवाई जाएगी।

Single Use Plastic: बाटॅल्‍स फॉर चेंज है थीम

इस थीम के तहत शिक्षक छात्रों को सिंगल यूज प्‍लास्‍टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से अवगत कराएंगे। इसके साथ ही मिलकर प्रत्‍येक बुधवार पुरानी बोटल, बॉक्‍स आदि एकत्र की जाएंगी। ताकि इन्‍हें रिसाइकिल कर दोबारा इस्‍तेमाल में लाया जा सके।

संबंधित खबरें

PET बोतलों से बनी खास जैकेट पहनकर संसद पहुंचे PM Modi, जानिए कैसे तैयार की गई Jacket?

Climate Change का असर, एक ही खेत में उग रहे बांज, खुबानी और आम के पेड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here