Green War Room: राजधानी में सर्दियों के दौरान प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ जाता है।ऐसे में पर्यावरण के साथ ही लोगों को होने वाली परेशानियों से बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने विंटर एक्शन प्लान तैयार किया है।इसे बेहतर तरीके से लागू करने के लिए सरकार ने खासतौर से ग्रीन वॉर रुम तैयार किया है।दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली सचिवालय में बनाए गए ग्रीन वॉर रुम का शुभारंभ किया।इसमें प्रदूषण का स्तर चेक करने और सभी पहलुओं पर ध्यान रखने के लिए 17 सदस्यों की टीम गठित की गई है। ग्रीन वॉर रुम 24 घंटे काम करेगा, डॉ नंदिता मोइत्रा की अध्यक्षता में टीम काम करेगी।
टीम प्रदूषकों के स्तर, प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उपायों और ग्रीन दिल्ली ऐप के जरिये सभी शिकायतों पर निगरानी रखेगी।इतना ही नहीं पड़ोसी राज्यों में पराली और कचरा जलाने से संबंधित सेटेलाइट डेटा का विश्लेषण भी ग्रीन वॉर रुम में ही किया जाएगा।

Green War Room: 90 फीसदी शिकायतों का समाधान

Green War Room: पर्यावरण मंत्री के अनुसार ग्रीन दिल्ली ऐप पर आने वाली करीब 90 फीसदी शिकायतों का हल निकाला गया है। शिकायतों को उनके संबंधित विभागों और उसकी निगरानी कर रहीं टीमों तक पहुंचाया गया है। ऐप में दिल्ली के करीब 28 विभागों का एक संयुक्त प्लेटफार्म तैयार किया गया है।
यानी पूरे 28 विभागों के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की जाती है। ऐप पर अभी तक 70,684 शिकायतें आईं, इनमें से 90 फीसदी का निपटान किया जा चुका है।
संबंधित खबरें
- “एक पेड़ बालिका शिक्षा के लिए” स्लोगन के साथ बच्चों ने रोपे पौधे, Save Environment का दिया संदेश
- Environment Conservation: युवाओं और नौनिहालों ने पर्यावरण संरक्षण में दिया अनूठा योगदान, समुद्री तटों की सफाई के साथ किया कचरा प्रबंधन