Year Ender 2021: शादी हमारे जीवन का सबसे अच्छा पल होता हैं। शादी दो परिवारों को एक साथ जोड़ने वाला एक पवित्र बंधन हैं जिसे हर कोई जानता हैं। अब बात अगर शादी के सीजन की करे तो बॅालीवुड में हुई शादी के बारे में कौन नही जानना चाहेगा तो आज हम आपको इस लेख में जानी मानी हस्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने साल 2021 में शादी कर ली। तो देंखे लिस्ट
Katrina Kaif और Vicky Kaushal
9 दिसंबर को विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) शादी के बंधन में बंध गए हैं। राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में इस कपल ने सात फेरे लिए। दोनों की शादी पंजाबी रीति-रिवाजो से हुई। बता दें कि कैटरीना और विक्की कौशल ने शादी से पहले किसी को भी खबर नही लगने दी थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहें हैं। दोनों ही अपने रिश्ते और अपनी शादी के बारे में चुप्पी साधे हुए थे।
Rajkummar Rao और Patralekha
राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और पत्रलेखा (Patralekha) 15 नवंबर को अपनी शादी की परिणय सूत्र में बंधे। अभिनेता ने पारंपरिक तरीके से अपनी प्रेमिका पत्रलेखा से शादी की, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त भी शामिल हुए थे। शादी चंडीगढ़ के ओबेरॉय सुखविलास स्पा रिजॉर्ट में हुई। उनकी शादी के वीडियो ने काफी ध्यान खींचा था क्योंकि दोनों ही जोड़े काफी सुंदर लग रहें थे। बता दें कि उनकी शादी के रिसेप्शन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाला खट्टर (Haryana CM Manohar Lal Khattar) भी पहुंचे थे।
Varun Dhawan और Natasha Dalal
Varun Dhawan ने अलीबाग में 24 जनवरी को अपने बचपन की प्यार नताशा दलाल से शादी की। कोरोना की वजह से उनकी शादी में देरी हुई थी शादी में बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे करण जौहर, मनीष मल्होत्रा और शशांक खेतान जैसे शादी में शामिल हुए। वरुण धवन और नताशा दलाल (Varun Dhawan and Natasha Dalal) की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते है।
Shilpa Rao और Ritesh Krishnan
बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव ने ‘घुंघरू’ और ‘बुल्लेया’ जैसे गानों में अपनी आवाज़ दी है। शिल्पा 25 जनवरी को अपने मुंबई के घर पर विजुअल आर्टिस्ट रितेश कृष्णन से शादी कर ली। यह एक निजी समारोह था। शिल्पा ने अपनी और रितेश की तस्वीर पोस्ट कर एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी शादी की जानकारी दी थी।
Dia Mirza और Vaibhav Rekhi
दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza) ने 15 फरवरी को वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) के साथ शादी कर ली। दिया मिर्जा के लॉन में सिर्फ परिवार के साथ शादी की थी। और कुछ करीबी दोस्तों को उन्होंने आमंत्रित किया था। दोनों शादी में बेहद खूबसूरत लग रहे थे बता दें कि इनकी शादी को एक महिला पुजारी ने संपन्न किया था।
Yami Gautam और Aditya Dhar
2021 में शादी करने वाली बॉलीवुड की अगली अभिनेत्री यामी गौतम हैं। अभिनेत्री यामी गौतम और फिल्मकार आदित्य धर 4 जून को शादी के बंधन में बंधे। जिसकी कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थी उनकी इस फोटो ने सभी का दिल जीत लिया था। बता दें जब से यामी ने शादी की है तब से वह अपने चेहरे के ग्लो को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। शादी के बाद यामी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना नाम बदलकर यामी गौतम धर कर लिया हैं।
Evelyn Sharma और Tushaan Bhindi
अभिनेत्री एवलिन शर्मा ने 15 मई को ब्रिस्बेन में डेंटल सर्जन तुशान भिंडी से शादी की। हाल ही में एवलिन ने अपने बेटे को जन्म दिया हैं जिसकी तस्वीरें उन्होनें अपने इंटाग्राम के जरिए दी थी बता दें कि दानों दो साल से ज्यादा समय से डेटिंग कर रहे थे।
Rhea Kapoor और Karan Bulani
अगली जोड़ी हैं रिया और करण की जिन्होनें 14 अगस्त को दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच शादी के परिणय बंधन में बंधे। बता दें कि शादी अनिल कपूर के घर पर हुई थी। रिया ने सोशल मीडिया पर अपने वेडिंग फोटोज भी शेयर किए थे।
Aditya Seal और Anushka Ranjan
आदित्य सील (Aditya Seal) और अनुष्का रंजन (Anushka Ranjan) 21 नवंबर को मुंबई में शादी की है। उनकी शादी में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से लेकर कई बालीवुड हसिनाएं सज धज कर पहुंची जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अपनी शादी के दिन अनुष्का ने एक खूबसूरत बकाइन लहंगा पहना हुआ था, जबकि आदित्य ने एक क्रीम शेरवानी को चुना। परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाया था।
यह भी पढ़ें: