साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को एक्टर से ईडी ने 9 घंटे पूछताछ की थी। ईडी की ये पूछताछ उनकी फिल्म लाइगर की विदेशी फंडिंग को लेकर हुई थी।
Vijay Devarakonda ने दिया बड़ा बयान
ED की पूछताछ के बाद अब विजय देवरकोंडा का एक बड़ा बयान सामने आया है। विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) ने अपने बयान में कहा कि, ‘ज्यादा पॉपुलैरिटी अपने साथ मुश्किलें भी ले आती है, इसके बारे में आप कुछ नहीं कर सकते हैं। लेकिन मैं इसे एक अनुभव के तौर पर देखता हूं। जब उन्होंने बुलाया तो मैंने अपनी ड्यूटी निभाया और जाकर उनके सवालों का जवाब दिया। मुझे एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया तो मैंने अपना कर्तव्य निभाया’।

बताते चले कि इससे पहले 17 नवंबर को फिल्म के डायरेक्टर पुरी जगन्नाध से भी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के उल्लंघन के आरोप में पूछताछ की जा चुकी है। फिल्म को लेकर कांग्रेस नेता बक्का जुडसन ने शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने दावा किया है कि फिल्म में ब्लैक मनी को व्हाइट कन्वर्ट कर दिया गया है। हालांकि अभी तक मामले में किसी भी शख्स का नाम सामने नहीं आया है।

विजय देवरकोंडा की ये फिल्म ‘लाइगर’ 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे भी नजर आईं थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी थी। और अब जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॅाप हो गई है।
यह भी पढ़ें:
Liger के फ्लॉप होने पर Vijay Deverakonda ने की भरपाई, प्रोड्यूसर को लौटाएं 6 करोड़!
Pathaan New Poster: Shahrukh Khan की ‘पठान’ का नया पोस्टर आउट, धांसू लुक देख फैंस हुए फिदा