विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म लाइगर के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल होने के बाद निर्माताओं को अपनी फीस से 6 करोड़ रुपये लौटा दिए हैं। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी अनन्या पांडे-विजय देवरकोंडा स्टारर फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया है। ‘लाइगर’ एक ‘पैन-इंडिया’ फिल्म है, जो हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में देश भर में रिलीज हुई थी।
Vijay Deverakonda ने लौटाएं 6 करोड़
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी थी। और अब जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॅाप हो गई है, तो विजय देवरकोंडा ने मेकर्स को 6 करोड़ से ज्यादा पैसे देने का फैसला किया है। फिल्म में विजय और अनन्या के साथ राम्या कृष्णन, रॉनित रॉय, विष्णु रेड्डी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं।
जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होगी लाइगर
मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि फिल्म के ओटीटी राइट्स बिक गए है। निर्माताओं ने पहले ही डिजिटल रिलीज के लिए एक ओटीटी चैनल के साथ डील कर ली है। कहा जा रहा है कि इसके राइट्स डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर आएगी। हालांकि अभी इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें:
रणबीर-आलिया की फिल्म ‘Brahmastra’ में हुई इस एक्टर की एंट्री, निभाएंगे ये खास किरदार