अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) और प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi )ने अपनी रोमांटिक ड्रामा अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली हैं। फ़िल्म की शूटिंग कुछ हफ्ते पहले मुंबई और ऊटी में शुरू हुई थी, शूटिंग पूरी होते ही विधा ने एक खूबसूरत फोटो शेयर किया हैं। फिल्म में विद्या बालन के साथ प्रतीक गांधी, इलियाना डी क्रूज और अभिनेता सेंथिल राममूर्ति मुख्य भूमिका में हैं। फोटो शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा कि, “वह सेंधिल और इलियाना को मिस करती हैं।”
विद्या बालन और प्रतीक गांधी की अनटाइटल्स फिल्म का रैप शूट
विद्या बालन ने प्रतीक गांधी, इलियाना डी क्रूज़ और सेंथिल राममूर्ति के साथ मुंबई और ऊटी में अपनी आने वाली रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म की शूटिंग की। शूट के दौरान सभी लोगों ने खूब मस्ती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होनें प्रतीक के साथ एक फोटो भी शेयर किया है और साथ में कैप्शन में लिखा कि, “ठीक इसी तरह ऊटी में एक अद्भुत विंटर स्पेल का अंत हो जाता है”।
फिल्म के बारे में
यह फिल्म एक मॉडर्न रिलेशनशिप पर आधारित है, बता दें कि इस फिल्म से अप्लॉज एंटरटेनमेंट बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू भी करने जा रहे हैं। यह फिल्म काफी दिनों से चर्चे में बनी हुई हैं फिल्म के 2022 में सिनेमाघरों में हिट होने की उम्मीद है। इससे पहले भी फिल्म की घोषणा की गई थी जिसमें अप्लॉज एंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर ने बताया था कि,”फिल्म में भरपूर रोमांस देखने को मिलेगा जो आधुनिक समय में प्यार पर आधारित हैं।
यह भी पढ़ें:
- रेड सी फिल्म फेस्टिवल में “83” स्टार्स Ranveer Singh और Deepika Padukon के साथ पहुंचे Kapil Dev और उनकी पत्नी, देखें तस्वीरें
- फिल्म‘Atrangi Re’ का गाना ‘Garda’ आउट, सर्कस में जादू करते नजर आए Akshay Kumar