9 दिसंबर को विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) शादी के बंधन में बंध गए हैं। राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में इस कपल ने सात फेरे लिए। शादी के बाद कैटरीना और विक्की वे धीरे-धीरे अपने-अपने शूट में वापस आ रहे हैं।
हाल ही में कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। कटरीना पति विक्की को एयरपोर्ट छोड़ने आई थीं, इस दौरान दोनों गले लगते नजर आए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल विक्की अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग इंदौर में कर रहे हैं।

Katrina Kaif ने विक्की को किया हग
आपको बता दें कि, विक्की कौशल कटरीना के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए 31 को ही मुंबई पहुंचे थे, हालांकि 1 जनवरी को ही विक्की फिर से अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए चले गए। अब हाल ही में कटरीना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें Katrina Kaif के हाथों की मेंहदी दिखाई दे रही थी इस फोटो के कैप्शन में कटरीना ने हार्ट वाली इमोजी बनाई थी।
सूत्रों के मुताबिक कटरीना और विक्की शादी के एक दिन बाद हनीमून के लिए मालदीव गए थे। और फोटो में भी समुंद्र के किनारे दिख रहे थे इसलिए माना जा रहा है कि कटरीना ने जो फोटो शेयर की है, वह मलदीव की है।
कैटरीना के इस फोटो को फैंस का जमकर प्यार मिला था वही बॅालीवुड अभिनेत्री, हुमा कुरैशी, नेहा धूपिया, प्रीति जिंटा और जोया अख्तर समेत कई सेलेब्स ने भी दिल वाले इमोजी भेजे थे। कई लोग मेहंदी के गहरे रंग को देखकर कमेंट कर रहे थे कि विक्की कैटरीना से बहुत प्यार करते हैं।
कैटरीना के वर्कफ्रंट की बात करे तो, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी शादी के बाद शूटिंग पर वापस आ गई है हाल ही में कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें उनके साथ श्रीराम राघवन, रमेश तौरानी, विजय सेतुपति और संजय राउतरे नजर आ रहे थे। कटरीना ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा- ‘नई पारी। फिर से सेट पर, निर्देशक श्रीराम राघवन की मैरी क्रिसमस के लिए। मैं हमेशा श्रीराम सर के साथ काम करना चाहती थी। जब थ्रिलर कहानियों की बात हो’।
यह भी पढ़ें:
- शादी के बाद शूट पर वापस लौटीं Katrina Kaif, फिल्म ‘Merry Christmas’ में Vijay Sethupati के साथ आएंगी नजर
- Katrina Vicky Wedding: Salman Khan ने Katrina Kaif की शादी पर दिया सबसे महंगा गिफ्ट, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान