अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की आने वाली फिल्म बॉब बिस्वास (Bob Biswas) का पहला गाना रिलीज हो गया। शीर्षक तू तो गया रे (Tu Toh Gaya Re) में अभिषेक को एक कुख्यात कॉन्ट्रैक्ट किलर बॉब की भूमिका निभाते दिखाया गया है, जो अपने खून से लथपथ अतीत को याद करने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि बॉब बिस्वास 3 दिसंबर को Zee5 पर प्रीमियर के लिए बिल्कुल तैयार है।
हत्यारे पर आधारित है फिल्म
अभिषेक बच्चन की बॉब बिस्वास का ट्रेलर 19 नवंबर को रिलीज हुआ था। आज इसका पहला गाना तू तो गया रे रिलीज हुआ। बॉब बिस्वास सुजॉय घोष की 2012 की थ्रिलर, कहानी में सास्वता चटर्जी द्वारा निबंधित हत्यारे पर आधारित है।
तू तो गया रे गाने को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा, ‘बॉब जब बोले नोमोशकर मतलाब अब #TuTohGayaRe. #BobBiswas पहला गाना आउट, अभी देखें (sic)।”
अभिषेक बच्चन को ट्रेलर में एक कॉन्ट्रैक्ट किलर होने के अपने कुख्यात दिनों को याद करने की कोशिश करते देखा जा सकता है।
अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी थ्रिलर फिल्म के ट्रेलर को फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा, “नोमोशकर मीट बॉब! #BobisBack #NomoshkarEkMinute #BobBiswas (sic)।” बता दें कि बॉब बिस्वास शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और सुजॉय घोष की बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन द्वारा निर्मित है।
यह भी पढ़ें: Bhediya First Look Out: भेड़िया के फर्स्ट लुक में खतरनाक दिख रहे Varun Dhawan, जानें कब रिलीज होगी फिल्म
Sushmita Sen की ‘Aarya 2’ का ट्रेलर आउट, 10 दिसंबर को होगा series का प्रीमियर