The Kashmir Files Public Reaction: Vivek Agnihotri के डायरेक्शन वाली The Kashmir Files फिल्म रिलीज होने के बाद पूरे देश में कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनके साथ जो हुआ उसकी चर्चा हो रही है। कश्मीरी पंडितों के साथ हुए जुल्म पर बनी इस फिल्म ने अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ और अमिताभ बच्चन की झुंड को पछाड़ दिया है। कश्मीर फाइल्स ने सभी स्क्रीनों पर अपनी जगह बना ली है।
फिल्म ने केवल एक हफ्ते में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। फिल्म ने 18 मार्च को होली पर 19.15 करोड़ रुपये कमाए, जिससे कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 116.45 करोड़ रुपये हो गया। गली, नुक्कड़, सोशल मीडिया देश में हर जगह कश्मीर फाइल्स की चर्चा हो रही है।
The Kashmir Files Public Reaction: लोगों ने क्या कहा?

फिल्म को देखने के बाद 19 जनवरी 1990 में घाटी में वक्त गुजारने वाले लोगों ने अपना दर्द मीडिया के साथ साझा किया है। अपने ही देश में शरणार्थी बनकर रह रहे कश्मीरी पंडित फिल्म देखने के बाद फूट फूटकर रोय। अपने बीते हुए कल पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। साथ ही इस जुल्म को टीवी और अखबार में देखने वालों ने भी अपने नजरिए को जनता के सामने रखा है।
फिल्म को देखने के बाद Royal Soldier नाम के सोशल मीडिया हैंडल ने लिखा,पहली बार Bollywood के इस ट्रेलर पर खुल के बोल रहा हूँ। पूर्ण समर्थन सत्य दिखाने के लिए विवेक जी को
Krishna Patil नाम के हैंडल ने लिखा, फिल्म को देखने के बाद मेरे रौंगटे खड़े हो गए। इसे देखने के बाद पता चला कि फिल्म हिट क्यों साबित हो रही है।
Suryaveer Kadyan ने लिखा, कश्मीर फाइल्स देखने के बाद लगा कि फिल्म ऐसी होनी चाहिए। इसने मुझे बांध लिया था।
SourShy ने लिखा, ये फिल्म नहीं बल्कि हकीकत है। वो हकीकत जो आजाद भारत में कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ।
Rimpa Paswan ने कहा हमें कश्मीरी पंडितों के हक के लिए आवाज बुलंद करनी चाहिए और फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर का समर्थन करना चाहिए।
The Kashmir Files Public Reaction: ट्विटर पर जनता ने क्या कहा?

फिल्म में किक्रेट खेलने वाला लड़का।
अमेरिका में भी कश्मीर फाइल्स की धूम
तस्वीरों में दर्द
विस्तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें:
- कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की दोबारा जांच के लिए राष्ट्रपति Kovind को लिखा गया पत्र, मामले में SIT गठित करने की मांग
- Miss world 2021: Polland की करोलिना बिलावस्का के सिर सजा ‘मिस वर्ल्ड 2021’ का खिताब, भारत की मनसा वाराणसी नहीं बना सकीं Top 6 में जगह