Year Ender 2021: कोरोना संकट ने लोगों को इस साल मल्टीप्लेक्स से दूर रखा। इस कारण कई फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज हुई। लेकिन OTT प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक लोकप्रियता वेब सीरीज को मिलती रही है। IMDb ने The Family Man 2 से लेकर उन वेब सीरीज की लिस्ट तैयार की है जिसने 2021 में धमाल मचाया है, चलिए बताते हैं आपको उन वेब शोज के बारे में जिन्होंने दर्शकों का दिल जीता है।
The Family Man 2
अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध यह शो एक वरिष्ठ अधिकारी श्रीकांत तिवारी के बारे में है। द फैमिली मैन 2 (The Family Man 2) को काफी पसंद किया गया है। इस सीरीज में मनोज बाजपेयी लीड रोल में हैं। जो कि खूफिया यानी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी में काम करते है। इस सीरीज को आईएमडीबी में 8.8 रेटिंग मिली है।
Dhindora
ढिंढोरा को भी लोगें ने काफी पसंद किया है। यह एक फैमिला ड्रामा वेब शो है, जिसमें भुवन बाम लीड रोल में है। इस सीरीज में एक मिडल क्लास आदमी बबलू, जानकी और भुवन की कहानी को दिखाया गया है। बता दें कि इसे हिमांक गौर ने डायरेक्ट किया है।
Aarya 2
Sushmita Sen के शो आर्या को लोगों का खूब प्यार मिला था तो वहीं इस शो के दूसरे पार्ट ने भी धमाल मचा दिया हैं। सेकेंड पार्ट में अभिनेत्री सुष्मिता को गैंगस्टर के अवतार में दिखाया गया हैं।
Mumbai Diaries
मुंबई डायरीज में मुंबई में हुए हमले को दिखाया गया हैं। जिसमें मोहित रैना, कोंकण सेन, नताशा भारद्वाज, श्रेया धनवंतरी और सत्यजीत दुबे लीड रोल में हैं। आठ एपिसोड का यह शो एक मेडिकल थ्रिलर है। यह शो सीमित संसाधनों से जूझ रहे सरकारी अस्पताल पर आधारित है सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया है।
Gullak 2
इस साल रिलीज हुई वेब सीरीज गुल्लक 2 भी चर्चा में रही। इसका पहली सीजन 2019 में रिलीज हुआ था इसमें मिडल क्लास फैमिली के बारे में दिखाया गया है।
Grahan
ग्रहण एक पुलिस अधिकारी पर आधारित है। इसमें अमृता सिंह को एक ऐसा राज पता चलता है जो उसके अतीत को वर्तमान से जोड़ता है। डिज्नी + हॉटस्टार पर प्रसारित यह शो एक क्राइम-ड्रामा है जो 2021 में दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब साबित हुई हैं।
Aspirants
टीवीएफ (TVF) की यह वेब सीरीज यूपीएससी (लोक सेवा प्रतियोगी परीक्षा) के लिए तैयारी कर रहें तीन दोस्तों के बारे में है। इसके 5 एपिसोड्स थे जिसने प्लेटफॉर्म पर खूब धमाल मचाया। फिल्म में अभिलाष, धूमकेतू और गौरी लीड रोल में थे।
यह भी पढ़ें: