Tejasswi Prakash Video: इन दिनों हर जगह बस रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का ही जिक्र चल रहा है। हर किसी के मन में यही सवाल है कि रणबीर और आलिया कब शादी के बंधन में बंधेंगे। हालांकि अभी तक दोनों के परिवार की तरफ से उनकी शादी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। न ही डेट का खुलासा किया गया है।
ऐसे में जहां भी दोनों के परिवार के लोग नजर आते हैं पैपराजी उनसे बस रणबीर और आलिया की शादी की डेट को लेकर ही सवाल करते नजर आते हैं। पैपराजी की इन्हीं हरकतों पर ‘बिग बॉस 15’ की विनर और ‘नागिन 6’ एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को बेहद गुस्सा आया है। अब सोशल मीडिया पर तेजस्वी प्रकाश का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Tejasswi Prakash Video: तेजस्वी प्रकाश ने पैपराजी से की गुजारिश
वायरल वीडियो में तेजस्वी पैपराजीयों से कहती हैं कि, मैं सबके वीडियोज़ देखती हूं। आप नीतू मैम, नोरा जी सबको कितना परेशान करते हो। कितनी बार पूछोगे आप मैम से कि शादी कब है, शादी कब है। तेजस्वी प्रकाश की ये बातें सुनकर पैपराजी हंस पड़ते हैं। उन्होंने हाथ जोड़कर कहा, प्लीज़ उन्हें पूछना बंद करो।

टीवी की नागिन ने आगे कहा मैं देखती हूं कितना परेशान करते हो। पैपराजी कहते हैं कि, आपने कह दिया तो अब परेशान नहीं करेंगे। इस पर तेजस्वी कहती हैं, अगर अब मुझे एक और वीडियो दिखा तो समझ लेना। अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि, रणबीर और आलिया की शादी इसी वीकेंड पर ही होनेवाली है। शादी का कार्यक्रम करीब 4 दिनों तक चलने वाला है। इसमें वेडिंग के अलावा प्री वेडिंग और रिसेप्शन भी शामिल है। दोनों की शादी पंजाबी रीति-रिवाज से होने वाली है। कहा जा रहा है कि इस शादी में केवल 28 गेस्ट ही शामिल होंगे।
संबंधित खबरें:
- Tejasswi Prakash ने खरीदी Audi Q7, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
- Tejasswi Prakash को पैपराजी ने किया परेशान तो भड़के बॉयफ्रेंड Karan Kundrra, कैमरामैन की लगा दी जमकर क्लास