अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) अपने ट्रोलर्स का जवाब देने के लिए पीछे नही हटती है वे अपनी सभी बातों को खुलकर सामने रखती हैं। दरअसल, हाल ही में स्वरा ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी और परिवार के कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद कई फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ की लेकिन कुछ यूजर्स ने स्वरा को ट्रोल करते हुए उनके मरने की दुआ की थी।

Swara Bhasker ने दिया जवाब
जिसके बाद स्वरा ने उन ट्रोलर्स को जवाब देते हुए पोस्ट में लिखा – ‘मेरे नफरती चिंटुओं और ट्रोल्स जो मेरी मौत की की दुआ कर रहे थे…दोस्तों अपनी भावनाएं काबू में रखो…मुझे कुछ हो गया तो आपकी रोजी रोटी छिन जाएगी… घर कैसे चलेगा?’ स्वरा के इस जवाब पर फैंस उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले Swara ने अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर शेयर की थी। Swara Bhasker ने जानकारी देते हुए लिखा था, ”हेलो कोविड, अभी मुझे अपनी आरटीपीसीआर रिपोर्ट मिली मैं कोविड पॉजिटिव हूं। खुद को आइसोलेट कर लिया है बुखार, सर दर्द और चीजों को स्वाद ना कर पाने जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं। डबल वैक्सीन मैंने ली है तो उम्मीद है सब कुछ जल्दी ठीक हो जाएगा परिवारवालों के लिए आभारी हूं और घर पर ही हूं. stay safe everyone।” बता दें कि स्वरा भास्कर अपने परिवार के साथ दिल्ली में हैं।
यह भी पढ़ें:
- अभिनेत्री Swara Bhasker समेत एक्ट्रेस का पूरा परिवार कोरोना की चपेट में
- Sukesh Chandrasekhar के साथ Jacqueline Fernandez की प्राइवेट फोटो वायरल, एक्ट्रेस ने कहा- ‘मेरी प्राइवसी का खयाल रखें’