KGF स्टार यश (Yash) का आज जन्मदिन हैं। इस मौके पर केजीएफ के मेकर्स ने उन्हें खास गिफ्ट दिया है बता दें कि उनके जन्मदिन पर उनकी ब्लॉकबस्टर मूवी ‘ केजीएफ’ चेप्टर 2 (KGF Chapter 2) का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें यश धांसू रोल में नजर आ रहे है। आपको तो पता ही होगा कि यश ने केजीएफ से सभी की दिल जीत लिया था जिसके बाद से फैंस केजीएफ के दूसरे भाग के आने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

KGF Chapter 2 का नया पोस्टर आउट
यश को इतने लोग पसंद करते है कि Yash के बर्थडे के दिन यश को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। यही वजह है कि #HBDRockingStarYash ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में है। फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने भी यश को बधाई देते हुए लिखा कि आगे खतरा है। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई मेरे रॉकी। मैं इस मॉन्स्टर से पूरी दुनिया का परिचय कराने का इंतजार नहीं कर सकता हूं। इसके अलावा फरहान खान की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने भी यश को पोस्टर शेयर कर बधाई दी है।
दरअसल यश की यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी। केजीएफ के पहले पार्ट ने खूब कमाई की थी जिस वजह से यश फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा बन गए। उनकी एक्टिंग और डॉयलाग ने सभी को दिवाना कर दिया था।
कोरोना के वजह से कई बड़ी फिल्मों को टाल दिया गया है तो वहीं केजीएफ के लिए भी आशंका जताई जा रही है। लेकिन मेकर्स फिल्म को 14 अप्रैल 2022 को ही रिलीज करने की सोच रहे हैं। इस फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। ये तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज की जाएगी। फिल्म में यश के अलावा, संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और रामचंद्र राजू भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें:
- Taapsee Pannu की फिल्म ‘Looop Lapeta’ की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन OTT पर होगी स्ट्रीम
- कोरोना की वजह से टली Salman Khan की फिल्म ‘Tiger 3’ की शूटिंग