Mrs Chatterjee Vs Norway: बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अभिनेत्री एक बार फिर इस फिल्म के जरिए लोगों का दिल जीतने आ रही हैं। इस मूवी में रानी का काफी दमदार अवतार देखने को मिलेगा। मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में रानी का पावरपैक अंदाज देखने को मिला। ट्रेलर की शुरुआत रानी मुखर्जी यानी मिसेज चटर्जी से होती है जो कोलकाता को छोड़कर नॉर्वे आकर अपने पति और बच्चों के साथ रहती हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे खुशी का पल मातम में बदल जाता है।
Mrs Chatterjee Vs Norway: रियल बेस्ड स्टोरी पर आधारित है फिल्म
यह फिल्म सच्ची घटना और एक इंडियन कपल पर आधारित है। यह एक मां की कहानी है, जो अपने बच्चों और पति के साथ नॉर्वे में रहती है और अपने दो बच्चों की कस्टडी (Norway child case india) के लिए नॉर्वे की सरकार से टक्कर ली थी। इस घटना को एक दशक से भी ज्यादा समय हो गया है। बात साल 2011 की है जब नॉर्वे बाल कल्याण सेवा ने अनुरूप और सागरिका भट्टाचार्य के दो बच्चों को फॉस्टर केयर में भेज दिया था। बता दें कि इस कपल ने अपने बच्चों को हासिल करने के लिए पूरे एक देश से लड़ाई लड़ी थी।
मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रानी मुखर्जी के अलावा इस फिल्म में जिम सरभ, नीना गुप्ता और अनिर्बान भट्टाचार्य मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन आशिमा छिब्बर ने किया है।
यह भी पढ़ें:
अभिनेता Nawazuddin Siddiqui के खिलाफ केस दर्ज, पत्नी ने लगाया रेप का आरोप
‘Hera Pheri 3’ में हुई अक्षय कुमार की एंट्री, खिलाड़ी कुमार की वापसी सुन खुशी से झूम उठे फैंस