Lock Upp: कंगना रनौत के शो में बॉयफ्रेंड Karan Kundrra के साथ एंट्री करेंगी Tejasswi Prakash, देखें प्रोमो

इस बार बदमाश जेल के जेलर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के साथ शो में एंट्री करेंगे।

0
129
Lock Upp
Lock Upp: कंगना रनौत के शो में बॉयफ्रेंड Karan Kundrra के साथ एंट्री करेंगी Tejasswi Prakash

Lock Upp: एकता कपूर का शो लॉक अप जिसे कंगना रनौत होस्ट कर रही हैं, सभी रिकॉर्ड तोड़ रहा है। शो में आए दिन नए-नए ड्रामे सामने आ रहे है। बता दें कि इतने कम समय में शो ने एक बड़ी फैन फॉलोइंग हासिल की है और अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है। वहीं इस बार बदमाश जेल के जेलर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के साथ शो में एंट्री करेंगे।

Lock Upp
Lock Upp

Lock Upp में जेलर बनकर आएंगी तेजस्वी प्रकाश

एमएक्स प्लेयर ने एक नया प्रोमो जारी किया जिसमें दिखाया गया है कि तेजस्वी प्रकाश एक विशेष शक्ति के साथ एक वार्डन के रूप में जेल में प्रवेश करेंगी। तेजस्वी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि लॉक अप के आखिरी अत्याचारी खेल में जेलर करण कुंद्रा के साथ वह आ रही हैं। वह नागिन बन कर जेल में आएंगी।

नया प्रोमो यहां देखें:

https://www.instagram.com/p/CdI8p-mMbjD/?utm_source=ig_embed&ig_rid=1c80700b-cf31-483f-bf09-4dc5695f1d69

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश मनोरंजन उद्योग में सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक हैं। यह जोड़ी रियलिटी शो बिग बॉस 15 में एक-दूसरे के साथ प्यार में पड़े थे। तेजस्वी बीबी 15 के विजेता भी है वहीं करण सलमान खान के शो के दूसरे रनर-अप थे।

Karan Kundrra

ट्विटर प्रतिक्रियाओं पर एक नज़र:

लॉक अप की शुरुआत 16 हस्तियों के साथ हुई जिन्होंने कैदियों के रूप में शो में प्रवेश किया। मशहूर हस्तियों की सूची में मुनव्वर फारूकी, पूनम पांडे, निशा रावल, बबीता फोगाट, चक्रपाणि, करणवीर बोहरा, सायशा शिंदे, सारा खान, सिद्धार्थ शर्मा, तहसीन पूनावाला, अंजलि अरोड़ा, पायल रोहतगी और शिवम शर्मा शामिल हैं। शो Lock Upp ने अपने तीन फाइनलिस्ट, मुनव्वर फारूकी, प्रिंस नरूला और शिवम शर्मा की पुष्टि की है। एकता कपूर द्वारा निर्मित ये शो ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

Lock Upp: लॅाक अप में Payal Rohatgi ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘मैं कभी मां नहीं बन सकती’

Anek Trailer: ‘अनेक’ का ट्रेलर रिलीज, भारत में शांति लाने के लिए Ayushmann Khurrana बने अंडरकवर कॉप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here