कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) दोनों शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। जैसे-जैसे शादी की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे कपल की शादी को लेकर चर्चा तेज होती जा रही है। सूत्रों के मुताबिक अब आखिरकार दोनों की शादी की डेट सामने आ गई है। बता दें कि 9 दिसंबर को कैटरीना और विक्की शादी के बंधन में बंधेगे।
राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में होगी शादी
दोनों राजस्थान के 700 साल पुराने किले सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा (Rjasthan Fort) में हिंदु रीतिरीवाज से शादी करेंगे एक्ट्रेस के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि 7 दिसंबर को इस कपल की संगीत सेरेमनी और 8 दिसंबर को मेहंदी की रसम होने वाली हैं। उसके बाद 9 को दोनों सात फेरे लेगें।
कैटरीना के ड्रेस की बात करे तो वह मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) का डिजाइन किया ड्रेस पहनेंगी, और मेहंदी में डिजाइनर अबू जानी (Abu Jaani) और अपने रिसेप्शन में वह गूची ब्रांड (Gucci) का ड्रेस पहनेंगी।
नो-मोबाइल डिक्टेट लागू करेंगे
अब एक और खबर सूत्रों के मुताबिक सामने आ रही है कि विक्की और कैटरीना विवाह स्थल पर मेहमानों के लिए नो-मोबाइल डिक्टेट लागू करेंगे। इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि कोई भी फोटो या वीडियो उनकी जानकारी के बिना सोशल मीडिया पर न आए। अंदरूनी सूत्र का कहना है, कि “यह उन दोनों के लिए एक बड़ा दिन है, इसलिए यह स्पष्ट है कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। कि कोई ऐसी स्थिति न हो जहां सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो को बिना जाने उन्हें लीक किया जा रहा हो।
यह भी पढ़ें: नो मोबाइल! शादी में मेहमानों को डिक्टेट जारी करेंगे Vicky Kaushal-Katrina Kaif
Katrina Kaif स्टारर फिल्म ‘Phone Bhoot’ की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज