शादी के बाद शूट पर वापस लौटीं Katrina Kaif, फिल्म ‘Merry Christmas’ में Vijay Sethupati के साथ आएंगी नजर

0
414
Katrina Kaif
शादी के बाद शूट पर वापस लौंटी Katrina Kaif

बॅालीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों चर्चे में बनी हुई है शादी के बाद अब कैटरीना शूटिंग पर वापस आ गई है हाल ही में कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके साथ श्रीराम राघवन, रमेश तौरानी, विजय सेतुपति और संजय राउतरे नजर आ रहे हैं। कटरीना ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा- ‘नई पारी। फिर से सेट पर, निर्देशक श्रीराम राघवन की मैरी क्रिसमस के लिए। मैं हमेशा श्रीराम सर के साथ काम करना चाहती थी। जब थ्रिलर कहानियों की बात हो’।

https://www.instagram.com/p/CX5H3xDqeSX/?utm_source=ig_embed&ig_rid=799efe2e-ed98-4bc8-a426-aed1e174f0ee

Katrina Kaif ने शेयर किया फोटो

सूत्रों के मुताबिक, मेरी क्रिसमस एक थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन है जिन्होंने बदलापुर जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। वह अपनी इनोवेटिव फिल्म मेकिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार, फिल्मफेयर सहित कई पुरस्कार जीते हैं।

kait 1
Katrina Kaif

उनकी सारी फिल्म को लोगों ने काफी सराहा है, यह पहला मौका है जब कैटरीना विजय के साथ काम कर रही हैं। फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में शूट किया जा रहा है। फिल्म अगले साल दिसंबर में रिलीज होगी। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसकी शूटिंग में अड़कन के कयास लगाए जा रहे हैं। Katrina Kaif ने शूटिंग को लेकर बताया था कि, ‘मेरी क्रिसमस’ की सिर्फ 2 दिन ही शूटिंग हुई है, इस फिल्म की शूटिंग पहले भी कोरना की वजह से टाल दी गई थी।

यह भी पढ़ें:

Year Ender 2021: Katrina Kaif से Varun Dhawan तक, इन सेलिब्रिटीज ने 2021 में लिए सात फेरे, देंखे पूरी लिस्ट

Bigg Boss 15: फिल्म ‘RRR’ को प्रमोट करने बीबी हाउस पहुंचे स्टार्स, Salman Khan संग किया जमकर डांस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here