हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) और उनकी एक्स पत्नी एम्बर हर्ड (Amber Heard) के बीच चल रहे मुकदमे में जूरी ने फैसला सुनाया है। ये फैसला एक्टर के पक्ष में गया है। बता दें कि जॉनी डेप ने एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिसको उन्होंने जीत लिया है। सोशल मीडिया पर भी फैंस ने एक्टर जॉनी डेप को पूरा सर्पोट दिया था। वहीं जूरी ने एम्बर हर्ड को आदेश दिया है कि वे 10 मिलियन डॉलर की क्षतिपूर्ति और 5 मिलियन डॉलर एक्टर को हर्जाने के तौर पर देंगी।

Johnny Depp ने जीता केस
भारतीय मुद्रा में यूएस $ 15 मिलियन लगभग 1,16,44,27,500 रुपये है। इसका मतलब है कि एम्बर हर्ड को मानहानि मामले में जॉनी डेप को इतनी राशि देनी है। बताते चले कि एम्बर हर्ड ने अपने पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ दुर्व्यवहार करने के दावा किया था इसके बाद एम्बर हर्ड ने जॉनी डेप पर घरेलू दुर्व्यवहार का मुकदमा दायर किया था। लेकिन वो इन आरोपों को साबित करने में असफल रही। ये मामला साल 2018 का है। डेप ने हर्ड पर 50 मिलियन डॉलर का मुकदमा दायर करते हुए बताया था कि, उन्होंने वॉशिंगटन पोस्ट अखबार में डेप को घरेलू दुर्व्यवहार करने के लिए बदनाम किया था।
इस मानहानि मामले की सुनवाई पिछले महीने से चल रही थी और आज आखिरकार इसका फैसला भी सामने आ गया है। बता दें कि एक रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉनी डेप ने दावा किया था कि उनकी एक्स वाइफ एम्बर हर्ड का टेस्ला के सीईओ एलन मस्क संग अफेयर था। मानहानि पर चल रहे इस विवाद में टेस्ला सीईओ एलन मस्क का नाम भी जुड़ा था। जॉनी डेप के मुताबिक यह अफेयर की घटना साल 2016 की है। हालांकि एलन मस्क ने जॉनी डेप के आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया था और इसे बकवास करार दिया था।
यह भी पढ़ें:
- सीएम योगी अपने कैबिनेट के साथ देखेंगे ‘Samrat Prithviraj’, 2 जून को होगी स्पेशल स्क्रीनिंग
- Brahmastra Teaser: ‘ब्रह्मास्त्र’ से सामने आया नागार्जुन और अमिताभ बच्चन का लुक, फिल्म को देख खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे