
52वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 20 नवंबर से शुरु होने जा रहा है बता दें कि अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) और प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) को नवंबर में गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) (International Film Festival of India (IFFI) in Goa) में इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसकी घोषणा केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने की है। हेमा मालिनी अभिनेता से राजनेता बनी हैं, वहीं प्रसून जोशी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष हैं।
20 नवंबर से 28 नवंबर तक किया जाएगा आयोजन
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के 52वें संस्करण का आयोजन 20 नवंबर से 28 नवंबर तक किया जाएगा एएनआई ने उसी के बारे में ट्वीट किया और लिखा, “हेमा मालिनी और प्रसून जोशी को गोवा में 20 नवंबर से 28 नवंबर के बीच आयोजित होने वाले भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा:
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर इससे पहले बताया था कि दक्षिण स्टार, सामंथा रूथ प्रभु को कार्यक्रम में एक वक्ता के रूप में देखा जाएगा। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री को IFFI में बोलने के लिए आमंत्रित किया गया है। बता दें कि समांथा पहली दक्षिण भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्हें इस कार्यक्रम में वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है।
यह भी पढ़ें: Happy Birthday Hema Malini: जानिए एक्ट्रेस से जुड़े कुछ अनसुने किस्से