
70वें मिस यूनिवर्स 2021 में 21 साल बाद भारत की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने मिस यूनिवर्स का (Miss Universe 2021) ताज अपने नाम कर लिया हैं इससे पहले लारा दत्ता ने 2000 में खिताब जीता था। इस दौरान कई सारे फिल्मी स्टार्स ने उन्हें बधाई दी हैं। 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा ने हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम करने के लिए बधाई दी।
देखें पोस्ट:
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम में फोटो शेयर करते हुए लिखा, भारत की नई मिस यूनिवर्स को ताज पहनने के लिए बधाई।


शिल्पा शेट्टी ने भी हरनाज को बधाई देते हुए लिखा कि हम सभी को उस पर गर्व है।

दीया मिर्जा ने भी हरनाज की जीत पर बधाई दी और फोटो शेयर किया।

अभिनेत्री करीना कपूर मे ने भी हरनाज संधू को 21 साल बाद बड़ी जीत के लिए बधाई दी।
भारत की हरनाज संधू ने जीता मिस यूनिवर्स 2021
हरनाज संधू मिस यूनिवर्स 2021 जीत चुकी हैं। मेक्सिको से पूर्व मिस यूनिवर्स एंड्रिया मेज़ा ने इजरायल के इलाट में आयोजित कार्यक्रम में हरनाज को ताज पहनाया यह 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट था जो इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ। इस प्रतियोगिता में 75 से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया था बता दें कि उर्वशी रौतेला ने इस बार Miss Universe 2021 के कॉन्टेस्ट को जज किया। हरनाज की जीत की खबर मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की गई थी। इसके पहले लारा दत्ता को 2000 में मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था। हरनाज ने साल 2017 में मिस चंड़ीगढ़ का खिताब जीता था। इसके अलावा उन्होंने यारा दियान पू बारां और बाई जी कुटंग जैसी पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया है।
यह भी पढ़ें: कौन है Harnaaz Sandhu ?
Sidharth Shukla की बर्थ एनिवर्सरी पर Shehnaaz Gill ने एक्टर को किया याद, शेयर किया पोस्ट