शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। पठान’ (Pathaan) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिनों पहले फिल्म का गाना ‘बेशर्म रंग’ (Besharam Rang) रिलीज हुआ था जिसे लेकर खूब बवाल हुआ। गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा रंग की बिकिनी को लेकर खूब राजनीति हुई। वहीं इन सबके बीच पठान को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट सामने आया है।
Pathaan के मेकर्स को सेंसर बोर्ड ने दिए ये सुझाव
सेंसर बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, मेकर्स को दीपिका पादुकोण की भगवा रंग की बिकिनी बदलनी पड़ सकती है। CBFC कमिटी ने फिल्म में कुछ बदलाव करने की सलाह दी है। इतना ही नहीं फिल्म के कुछ सीन्स को भी बदले जाने को लेकर बात चल रही है। दरअसल, ‘पठान’ हाल ही में सर्टिफिकेशन के लिए CBFC एग्जामिनेशन कमिटी गई थी। इस दौरान फिल्म को बारीकी से देखा गया और कई सलाह मेकर्स को दिए गए।
फिल्म को देखने के बाद सेंसर बोर्ड ने कहा, सेंसर बोर्ड हमेशा ही लोगों की क्रिएटिव भाव और संवेदनशीलता को ध्यान में रखता है। बोर्ड को भरोसा है कि आपसी बातचीत और सही तालमेल के साथ हर मुद्दे का हल ढूंढा जा सकता है। सेंसर बोर्ड ने आगे कहा, ये बताना चाहूंगा कि हमारी संस्कृति और भरोसा गौरवशाली है। इसके अलावा क्रिएटर्स और ऑडियंस के बीच भरोसे को बचाए रखना बहुत जरूरी है। हालांकि सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को क्या बदलाव करने को कहा है इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं कि दीपिका की बिकिनी बदलेगी क्योंकि सबसे ज्यादा बवाल उसी चीज को लेकर हो रहा है।

करोड़ों में बिके शाहरुख खान की ‘Pathaan’ के OTT राइट्स
इतने विवादों के बाद भी फिल्म के ओटीटी राइट्स 100 करोड़ में बिक गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीदें है। रिपोर्ट्स के अनुसार अमेजन प्राइम ने फिल्म के राइट्स को 100 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। खबर है कि मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो सकती है। हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है। ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
संबंधित खबरें:
Pathaan New Poster: Shahrukh Khan की ‘पठान’ का नया पोस्टर आउट, धांसू लुक देख फैंस हुए फिदा