Bollywood News Updates: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘रनवे 34’ आज यानी 29 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अजय देवगन ने एक पायलट का किरदार निभाया है। इस फिल्म में अजय के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॅास देखने को मिल रहा है। वहीं इसी बीच फिल्म को लेकर अक्षय कुमार का भी रिएक्शन सामने आया है।
सोशल मीडिया पर अजय देवगन की ‘रनवे 34’ की तारीफ करते अक्षय ने लिखा- ‘रनवे 34 अभी देखी, भाई अजय देवगन मजा आ गया कसम से। क्या थ्रिलर है, शानदार वीएफएक्स, जानदार एक्टिंग और डायरेक्शन अमिताभ बच्चन सर हमेशा की तरह कमाल की एक्टिंग और रकुलप्रीत भी शानदार। टीम को मेरी तरफ से ढेर सारी बधाई’। वहीं अक्षय के इस पोस्ट पर अजय ने जवाब देते हुए लिखा, “हमारी पूरी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया अक्षय।” फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में अजय देवगन कैप्टन विक्रांत खन्ना की भूमिका में हैं।
Bollywood News Updates: Anupamaa Latest Episode, अनुपमा और अनुज की शादी में लगने वाला ग्रहण

Bollywood News Updates: स्टार प्लस का फेमस शो अनुपमा इन दिनों नबंरवन पर बना हुआ है। शो में आए दिन नए-नए ड्रामे देखने को मिल रहे है, जिससे शो और भी दिलचस्प होते जा रहा है। सीरियल में जल्द ही अनुपमा (Anupama) और अनुज की शादी देखने को मिलेगी। फैंस भी दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा होगा कि अनुपमा और अनुज अपनी सगाई की तैयारी करते है। सगाई में परिवार के सभी सदस्य शामिल होते हैं। हालांकि सगाई से पहले अनुज और अनुपमा की जिंदगी में जमकर हंगामा होने वाला है। वहीं आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
Acharya Review: आज से सिनेमा घरों में रिलीज “आचार्य”

Bollywood News Updates: आज से मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘आचार्य’ रिलीज हो गई है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसके बाद दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार था। आखिरकार आज यह इंतजार खत्म हुआ। साउथ मेगास्टार चिंरजीवी का लुक आचार्य में बेहद आकर्षक है। फिल्म में मेगास्टार के साथ पावरस्टार रामचरण भी मुख्य भूमिका में हैं। बाप-बेटे की यह जोड़ी काफी खास है क्योंकि फिल्म में चिरंजीवी की शानदार फिटनेस को देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि यह बाप-बेटे की जोड़ी है। चिरंजीवी और रामचरण के अलावा पूजा हेगड़े,काजल अग्रवाल, सोनू सूद, तनिकेला भरणी जैसे कई कलाकार आपको इस फिल्म में नज़र आ जाएंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर
Heropanti 2 Twitter Review: अपने स्टंट से दिवाना बनाएंगे Tiger Shroff

Bollywood News Updates: अहमद खान द्वारा निर्देशित, टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया अभिनीत ‘हीरोपंती 2’ शुक्रवार 29 अप्रैल को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हो गई है। फिल्म एक्शन से भरपूर है। टाइगर अपने डांस और एक्शन्स से सभी को अपना दीवाना बनाते नजर आ रहे हैं। हालांकि पहला शो देखने वाले सिनेमा प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर अपनी समीक्षाएं साझा की हैं। हीरोपंती 2 पर प्रतिक्रियाओं को देखते हुए, ऐसा लग रहा है कि फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में बुरी तरह से विफल रही है। हीरोपंती 2 की समीक्षा करते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसे सिर्फ एक रेटिंग दी है। सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में बताते हुए आदर्श ने लिखा कि, फिल्म की तुलना इसके पहले भाग से नहीं की जा सकती है फिल्म सुस्त और बेजान है। संगीत के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि यह भी पहले की अपेक्षा काफी कम है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Taapsee Pannu की फिल्म ‘Shabaash Mithu’ की रिलीज डेट आई सामने

Bollywood News Updates: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ (Shabaash Mithu) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। वहीं अब फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। बता दें कि फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों पर दस्तक देने वाली है। इस बात की जानकारी तापसी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। हाल ही में तापसी ने एक फोटो शेयर किया है जिसमें मूवी की रिलीज डेट भी बतायी है। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए तापसी ने लिखा- “उस लड़की से ज्यादा शक्तिशाली कोई नहीं हो सकता, जिसके पास कुछ कर दिखाने का सपना है। इसे साकार करने की योजना है, ये एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसने इस “जेंटलमैन गेम” में अपनी जगह बनाई और बल्ले को उठाकर अपने सपने का पीछा किया। यहां पढ़ें पूरी खबर
मनोरंजन के लिए हो जाइए तैयार, Amazon Prime Video ने की 40 नए ओरिजिनल टाइटल्स की अनाउंसमेंट

Bollywood News Updates: अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने हाल ही में अपने 40 नए ओरिजिनल टाइटल्स की अनाउंसमेंट कर दी है। इस साल अमेजन प्राइम पर कई वेब शो और फिल्में आने वाली हैं। शाहिद के अलावा नागा चैतन्य समेत कई एक्टर्स भी अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। बिग अनाउंसमेंट करते हुए अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के हेड गौरव गांधी ने कहा, “अपनी बढ़ी हुई एक्सेस और डिस्ट्रिब्यूशन के साथ हमने इन शानदार कहानियों को भारत और दुनिया भर में दूर-दूर तक पहुंचाने में मदद की है।” इस के साथ अमेजन प्राइम वीडियो #SeeWhereItTakesYou हैशटैग भी चला रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोरोना महामारी के बाद से लोगों ने ओटीटी की तरफ रुख मोड़ लिया है। लोग घर बैठे ही अपना मनोरंजन करना चाहते है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lock Upp: लॅाक अप में Payal Rohatgi ने किया बड़ा खुलासा

Bollywood News Updates: कंगना रनौत के शो लॉक अप में इन दिनों बड़े-बड़े खुलासे सामने आ रहे है। बीते एपिसोड में मुन्नवर ने अपना सीक्रेट रीविल किया था तो अब पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) अपने सीक्रेट्स बताते नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, जिसे बताते हुए वो फूट-फूट कर रोने लगी। दरअसल पायल ने बताया कि वो कभी मां नहीं बन सकतीं। पायल की बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो गए। कंटेस्टेंट पायल जिनको हर मुद्दे पर अपनी बेबाकी से राय रखने के लिए पहचाना जाता है। पायल ने लॅाक अप में खुलासा करते हुए बताया कि, वो और उनके पार्टनर संग्राम सिंह 4-5 साल से बच्चे की कोशिश कर रहे हैं। मगर बच्चा कंसीव नही हो पा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Irrfan Khan Death Anniversary: पत्नी से बेइंतहा प्यार करते थे एक्टर

Bollywood News Updates: भारतीय सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक इरफ़ान खान (Irrfan Khan) की आज डेथ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 7 जनवरी 1967 को हुआ था। उनकी यात्रा लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा है। भले ही इरफान आज हमारे बीच में नही है लेकिन आज भी फैंस उन्हें उनके टैलेंट के दम पर याद करते है। इरफान खान की मनोरंजक फिल्में हो या फिर सामाजिक घटना पर आधारित, हर फिल्मों में उनके डायलॉग बिल्कुल हटकर होते थे। हिंदी टीवी धारावाहिकों में छोटी-मोटी भूमिकाओं से लेकर दुनिया भर में प्रसिद्धि कमाने तक हमें इरफ़ान को कई अलग-अलग भूमिकाएं देते हुए देखने का मौका मिला। 30 साल तक दर्शकों का मनोरंजन करने वाले अभिनेता इरफान 29 अप्रैल 2020 में दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
Akshay Kumar की ‘Ram Setu’ का फर्स्ट लुक आया सामने

Bollywood News Updates: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) काफी समय से अपनी फिल्म राम सेतु (Ram Setu) को लेकर चर्चा में बने हुए है। हाल ही में उनकी फिल्म बच्चन पांडे रिलीज हुई थी। वहीं अब बच्चन पांडे के बाद अक्षय कुमार एक बार फिर सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए तैयार है। बता दें कि खिलाड़ी की फिल्म राम सेतु का पहला लुक आउट हुआ है। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu First Look Out) का पहला लुक शेयर किया है। अभिनेता की फिल्म दिवाली 2022 में सिनेमाघरों में आने वाली है। तस्वीर साझा करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, ” रामसेतु की दुनिया में एक झलक. सिनेमाघरों में दिवाली 2022 को।” फोटो में अक्षय एक फायरलाइट पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडीज भी खड़ी हुई हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर