Bollywood News Updates: इन दिनों साउथ की फिल्मों का बोल बाला है। ‘पुष्पा’ से लेकर ‘RRR’ ने सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया है। वहीं दूसरी तरफ साउथ की फिल्मों का रीमेक बनाने का ट्रेंड भी बॉलीवुड में काफी लंबे समय से चल रहा है। रीमेक को लेकर कई सितारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और अब इस लिस्ट में अभिषेक बच्चन का नाम भी जुड़ गया है। अभिषेक ने बॅालीवुड के सपोर्ट में कहा कि, “हम सभी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। हम अलग-अलग भाषाओं में काम कर सकते हैं, लेकिन हम एक ही इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। हम सभी एक ही दर्शकों के लिए काम करते हैं। किसी भी फिल्म इंडस्ट्री को लेबल करना पूरी तरह से गलत है। हिंदी या किसी भी भाषा की फिल्मों का हमेशा रीमेक बनाया गया है। यह कोई नई घटना नहीं है”। अभिषेक के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म दसवीं रिलीज हुई है।
Bollywood News Updates: ‘Bhool Bhulaiyaa 2’ के ट्रेलर पर आया Vidya Balan का रिएक्शन
Bollywood News Updates: बॅालीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की फिल्म फिल्म ‘भूल भूलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला है। वहीं अब फिल्म के ट्रेलर पर एक्ट्रेस विद्या बालन का रिएक्शन सामने आया है। इस फिल्म को लेकर विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा-“#भूषण कुमार और पूरी टीम को इस हॉन्टेड कॉमेडी फिल्म के लिए बधाई। ट्रेलर जाना पहचाना लग रहा है…हा हा…इस रोलर कोस्टर की सवारी को फिर से महसूस करने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं। #भूल भुलैया 2″। यहां पढ़ें पूरी खबर
Tiger Shroff के साथ डांस करती दिखी Esha Gupta
Bollywood News Updates: बॅालीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हीरोपंती 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फैंस इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही फिल्म का नया गाना ‘विसल बजा 2.0’ रिलीज हुआ था। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। फैंस के अलावा कई बॅालीवुड सेलेब्स भी इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं। वही अब एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर टाइगर के साथ एक वीडियो शेयर की है। वीडियो में दोनों डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। ईशा ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ये हीरोपती 2 के लिए।’ वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
Cannes 2022: Deepika Padukone बनी 75वें ‘फेस्टिवल डी कान्स’ की जूरी मेंबर
Bollywood News Updates: 75वें ‘कान फिल्म फेस्टिवल (75th Festival de Cannes) कोरोना काल के बाद इस साल बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी बीच ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ ने अपने जूरी मेंबर्स की अनाउंसमेंट कर दी है। बता दें कि इस साल जूरी पैनल में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम भी शामिल है। इस बात की जानकारी दीपिका ने खुद पोस्ट शेयर करके दी है। ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ जूरी के अध्यक्ष फ्रांस के दिग्गज एक्टर विंसेंट लिंडन बने हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल के जूरी पैनल में शामिल होने की जानकारी खुद दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Kiara Advani ने जय भानुशाली की बेटी तारा के साथ दिया पोज
Bollywood News Updates: अभिनेत्री कियारा आडवानी (Kiara Advani) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भूलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) के प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में कियारा फिल्म के प्रमोशन के लिए डांय रियलिटी शो में पहुंची। बता दें कि जय भानुशाली वर्तमान में डांस रियलिटी शो, डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीजन 5 में होस्ट हैं। हालिया एपिसोड में जय की बेटी तारा भानुशाली भी थीं, जो जज सोनाली बेंद्रे के साथ बतौर होस्ट नजर आई। शो के मंच पर कियारा ने बताया कि जब भी वो उदास होती है को वह तारा के वीडियोज देखती हैं। एक पैपराजो अकाउंट ने इंस्टाग्राम पर शो शूट की दो तस्वीरें साझा कीं और बताया कि कियारा तारा की बड़ी प्रशंसक हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
साउथ एक्टर Vijay Babu पर लगा रेप का आरोप
Bollywood News Updates: मलयालम एक्टर और प्रोड्यूसर विजय बाबू (Actor Vijay Babu) इन दिनों मुश्किल में हैं। अभिनेता पर रेप करने का आरोप लगा है। एक्टर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया गया है। एक्टर पर आरोप है कि फिल्मों में काम दिलाने के बदले महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए गए। दरअसल, एक महिला ने 22 अप्रैल को एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। महिला ने पुलिस को बताया कि एक्टर ने काम दिलाने के बहाने उसका रेप किया है। इस खबर को सुनने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मच गई है। Vijay Babu के फैंस सदमे में हैं। हालांकि अभी तक इस खबर के बारे में और अधिक जानकारी सामने नही आई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Chhavi Mittal ने ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद अस्पताल से शेयर की तस्वीर
Bollywood News Updates: टीवी एक्ट्रेस और यूट्यूबर छवी मित्तल (Chhavi Mittal) को हाल ही में ब्रेस्ट कैंसर का पता चला। अभिनेत्री की एक सफल सर्जरी हुई है। उन्होंने मंगलवार सुबह अपने इंस्टाग्राम पेज पर अस्पताल से अपनी तस्वीर पोस्ट की और अपने फैंस को बताया कि अब वह कैंसर से मुक्त हैं। एक सेल्फी शेयर करते हुए छवि ने लिखा कि, बड़ी बात यह है कि बुरा खत्म हो गया है और अब केवल बेहतर होने वाला है। तस्वीर में अपने अस्पताल के बिस्तर पर सेल्फी के लिए पोज देते हुए छवी मुस्कुरा रही हैं। तस्वीर को साझा करते हुए, उन्होंने लिखा, “जब एनेस्थेसियोलॉजिस्ट ने मुझे अपनी आंखें बंद करने और कुछ अच्छा सोचने के लिए कहा, तो मैंने अपने सुंदर स्तनों को पूरी तरह से स्वस्थ देखा। यहां पढ़ें पूरी खबर
Tejasswi Prakash का पुराना ऑडिशन टेप वायरल
Bollywood News Updates: नागिन 6 की लीड एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की फैन फॉलोइंग दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। वह रोडीज स्टार करण कुंद्रा के साथ अपने रिश्ते के लिए भी हमेशा लाइमलाइट में बनीं रहती हैं। तेजस्वी के वाडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते है। तेजस्वी के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। वहीं इस बीच तेजस्वी की एक पुरानी ऑडिशन टेप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हाल ही में हुई घटनाओं में, तेजस्वी प्रकाश की एक पुरानी क्लिप वायरल हो रही है। वीडियो में उन्हें एक्टिंग करते हुए देखा जा सकता है। पारंपरिक नीले रंग के आउटफिट में तेजा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। यह वीडियो वर्षों पहले रिकॉर्ड किया गया था। वीडियो में तेजस्वी को ऑडिशन देते देखा जा सकता है। यहां पढ़ें पूरी खबर
घर पर बैठे आनंद ले Gangubai Kathiawadi का
Bollywood News Updates: एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अभिनीत फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। बता दें कि आलिया की फिल्म Gangubai Kathiawadi को 26 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया गया है। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) द्वारा निर्देशित, गंगूबाई 25 फरवरी को रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये (Gangubai Kathiawadi Box Office Collection) का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला। इस फिल्म ने अब तक करीब 130 करोड़ रुपये कमाए हैं। नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर फिल्म की डिजिटल रिलीज की तारीख का ऐलान करते हुए लिखा था- “देखो, देखो चांद नेटफ्लिक्स पे आ रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर