Bollywood News Updates: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा द राइज (Pushpa : The Rise) अपना जलवा दिखा रही हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॅार्ड तोड़ दिए है। फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं तो वहीं एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभू (Samantha ruth prabhu) ने आइटम सॅान्ग किया है। फिल्म के सारें गानें को दर्शकों का बहुत प्यार मिला हैं। समांथा अपने गानें ओ अंतवा को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फैंस उनके गानें और डांस को काफी पसंद कर रहें हैं यही वजह है कि इन दिनों OO Antava गानें पर इंटाग्राम पर रील्स बनाएं जा रहे हैं यूजर समांथा के स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं सभी के मन में सवाल है कि समांथा ने इस सॅान्ग के लिए कितने पैसे चार्ज किए हैं। तो हम आपको बता दें कि सूत्रों के मुताबिक समांथा ने ओ अंतवा गाने के लिए पांच करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, जो कि भारी भरकम फीस हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समांथा यह गाना करने के लिए तैयार नहीं थीं। लेकिन जब उन्हें अभिनेता अल्लू अर्जुन ने मनाया तो समांथा ने गाने के लिए हां बोल दिया। गौरतलब है कि पुष्पा 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी फिल्म ने फिल्म रिलीज होने के 29 दिन बाद भी जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने हिन्दी वर्जन में 300.75 करोड़ का आंकड़ा पार लिया है।
पैपराजी को देख Anupamaa ने छिपा लिया चेहरा

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पल झपकते चीजें वायरल हो जाती हैं। बात अगर टीवी के एक्टर्स और पैपराजी की करे तो उनके वीडियो जमकर वायरल होते हैं। हाल ही में अनुपमा (Anupamaa) फेम रुपाली गांगुली का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं जिसमें अनुपमा पैपराजी को देख मुंह छिपाती हुई नजर आ रही हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
Happy Birthday Javed Akhtar: खइके पान बनारस वाला से लेकर एक लड़की को देखा तक ये हैं दिग्गज गीतकार द्वारा लिखे गए हिट गानें

Happy Birthday Javed Akhtar: भारतीय सिनेमा के गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) आज अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं। जावेद ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत हाथी मेरे साथी से की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में की है जिसमें सीता और गीता, ज़ंजीर, देवर, शोले, चाचा भतिजा, डॉन, दोस्ताना, क्रांति, मिस्टर इंडिया और कई अन्य शामिल हैं। उन्हें 2013 में उर्दू में साहित्य अकादमी पुरस्कार, 2019 में जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टर ऑफ लेटर्स और 2020 में रिचर्ड डॉकिंस पुरस्कार मिला। यहां पढ़ें पूरी खबर
Birju Maharaj के निधन पर बॅालीवुड में शोक की लहर

Bollywood News Updates: कथक के दिग्गज कलाकार पंडित बिरजू महाराज (Birju Maharaj) का रविवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन से बॅालीवुड में शोक की लहर है सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए बिरजू महाराज को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। माधुरी दीक्षित ने कहा- वह एक लेजेंड थे लेकिन उनके पास एक बच्चे जैसी मासूमियत थी। वह मेरे गुरु थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
Pushpa को अमूल इंडिया ने दिया क्यूट ट्रिब्यूट, Allu Arjun ने कहा- “अल्लू से मल्लू अमूलू अर्जुन”

Bollywood News Updates: डेयरी ब्रांड अमूल ने अल्लू अर्जुन की पुष्पा (Pushpa) को सबसे प्यारा ट्रिब्यूट दिया है। अमूल ने जो फोटो पोस्ट किया है उसमे फिल्म से अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदन्ना के किरदारों से मिलता-जुलता कार्टून है। जिसे देखकर अल्लू अर्जुन खुश हो गए है और टीम के सभी मेंबर्स का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। पुष्पा सुकुमार द्वारा निर्देशित एक एक्शन फिल्म है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Kareena Kapoor पुणे पुलिस के कोविड कैंपेन से हुईं खुश

Bollywood News Updates: बॅालीवुड अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पुणे पुलिस की तारिफ करते नजर आ रही हैं। दरअसल बात ये है कि कोरोना से सबको जागरुक करने के लिए पुणे के पुलिस ऑफिसर राज कपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ का गाना ‘ऐ भाई जरा देख के चलो’ पर सबको मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
Amaal Mallik ने इंडस्ट्री में पूरे किए 8 साल, हिमाचल में कर रहे हैं सेलिब्रेट

Bollywood News Updates: म्यूजिक कंपोजर-सिंगर अमाल मलिक (Amaal Mallik) ने अपनी सिंगिग और बॅालीवुड में 8 साल पूरे कर लिए है। उनके गाने की हर कोई तारिफ करता है अमाल ने इतनी छोटी उम्र में जो कुछ भी हासिल किया है वो वाकई में काबिल ए तारिफ हैं। हिन्दी सिनेमा में अमाल ने कई हिट गानें गाए है जो कि आज भी सभी का फेवरेट बना हुआ हैं। अमाल इस खास दिन को हिमाचल में सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें अमाल अपने फैंस से बात करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए अमाल ने कैप्शन में लिखा- Celebrating 8 Years of Me & My Music यहां पढ़ें पूरी खबर
Lata Mangeshkar के स्वास्थ्य को लेकर देशभर में लोग कर रहे हैं दुआ

Bollywood News Updates: स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कोरोना से संक्रमित होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ICU में एडमिट हैं। हॅास्पिटल से उनके हेल्थ की डेली रिपोर्ट आती रहती है। अब हाल ही में लता मंगेशकर की छोटी बहन आशा भोसले ने उनके हेल्थ के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि, दीदी के जल्द ठीक होने के लिए घर पर शिव भगवान के रुद्र बिठाए हैं और पूजा पाठ की जा रही हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर