Bollywood News Updates: अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म से कृति सेनन का नया लुक ऑउट हुआ है जिसमें कृति सेनन अक्षय कुमार के साथ बाइक के पीछे बैठी हुई दिखाई दे रहीं हैं। अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) की बहुप्रतीक्षित फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) 18 मार्च को रिलीज होगी।
इस बार होली पर अक्षय कुमार और कृति सेनन दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। मंगलवार 15 फरवरी को बच्चन पांडे का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था। बता दें कि फिल्म का Trailer 18 फरवरी 2022 को रिलीज होगा। अक्षय कुमार ने 18 जनवरी को ट्वीट कर फिल्म का पोस्टर शेयर किया था। जिसमें पहले पोस्टर में भी एक्टर खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं। हाथ में बंदूक की पोटली पकड़े हुए अक्षय को आप देख सकते हैं। फिल्म में अभिनेता बच्चन पांडे के किरदार में दिखाई देंगे।
Bollywood News Updates: Kangana Ranaut ने जेल का किया खुलासा
Lock Upp trailer out: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एकता कपूर के controversial शो लॉक अप (Lock Upp) के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। शो का प्रीमियर एमएक्स प्लेयर पर होगा। हाल ही में निर्माताओं ने शो का ट्रेलर रिलीज कर दिया है जिसमें कंगना बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं। ट्रेलर में कंगना लॉक अप के फॉर्मेट के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। कंगना ने शिमरी, ग्लिटरी गोल्डन ड्रेस में, हाथों में एक शाइनी स्टिक पकड़े हुए देखा जा सकता है। यहां पढ़ें पूरी खबर
रिलीज हुआ Mohsin Khan और Shivangi Joshi का गाना ‘Teri Ada’
मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) का नया म्यूजिक वीडियो तेरी अदा (Teri Ada) रिलीज हो चुका है। शिवांगी और मोहसिन का न्यू सॉन्ग ‘तेरी अदा’ VYRL Originals के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस रोमांटिक सॉन्ग के सिंगर मोहित चौहान हैं। बता दें कि दोनों टेलीविजन दुनिया की सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक हैं। उन्होंने हाल ही में तेरी अदा का टीजर शेयर किया था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
Ajay Devgn ने शुरू की ‘Drishyam 2’ की शूटिंग
बॅालीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) को लेकर चर्चा में बने हुए है। अजय ने फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी हैं। अजय ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “क्या एक बार फिर विजय अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट कर पाएगा? ‘दृश्यम 2’ की शूटिंग शुरू हुई।” फोटो देख के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है फैंस अब बेसब्री से फिल्म के रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म को अभिषेक पाठक डायरेक्टर कर रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
पंचतत्व में विलीन हुए Bappi Lahiri, बेटे बप्पा ने दी मुखाग्नि
बॅालीवुड के मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) को गुरुवार को पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। बेटे बप्पा ने विले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट में उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान बॅालीवुड के कई सेलेब्स शमशान घाट में मौजूद रहे। बता दें कि मंगलवार (15 फरवरी) को रात 11:45 बजे 69 साल की उम्र में बप्पी दा का निधन हो गया था। लेकिन बुधवार को उनका अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका, क्योंकि उनके बेटे बप्पा लाहिड़ी अमेरिका में थे और वे देर रात ही मुंबई पहुंचे थे। यहां पढ़ें पूरी खबर