Bollywood News Updates: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के डायरेक्शन में बनी फिल्म फिल्म आरआरआर (RRR) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (JR. NTR), अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है। आज फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का ‘जननी’ (Janani) गाना रिलीज किया है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर दिसंबर के पहले हफ्ते में रिलीज होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
‘Chandigarh Kare Aashiqui’ का गाना ‘खिंच ते नच’ आउट

फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी (Chandigarh Kare Aashiqui) का नया गाना ‘खिंच ते नच’ (Kheench Te Nach) आज रिलीज हो गया है। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और वाणी कपूर (Vani Kapoor) का यह गाना लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर देगा। बता दें कि अभिषेक कपूर द्वारा अभिनीत, चंडीगढ़ करे आशिकी 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यहां पढ़ें पूरी खबर
फिल्म ‘Antim’ में Salman Khan-Aayush Sharma की पावरफुल परफॉर्मेंस ने जीता फैंस का दिल

लगभग दो साल के बाद सिल्वर स्क्रीन पर सलमान खान (Salman Khan) की वापसी हो गई है। ‘एंटीम: द फाइनल ट्रुथ’ (Antim The Final Truth) 26 नवंबर यानि आज ज़ी स्टूडियो द्वारा दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित फिल्म में आयुष शर्मा (Aayush Sharma) और महिमा मकवाना भी मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गई है। यह मराठी फिल्म ‘मुल्शी पैटर्न’ की रीमेक हैं। फिल्म में सुपरस्टार एक सिख पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं। मुख्य अभिनेताओं के रिप्ड अवतार और एक्शन दृश्यों ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है लोग उनके लुक को काफी पसंद कर रहे है। यहां पढ़ें पूरी खबर
अभिनेत्री Annapurna ने डायरेक्टर और सह-कलाकारों पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप

स्टार प्रवाह लोकप्रिय टीवी शो सहकुटुम्ब सहपरिवार (Sakutumba saparivaara) में सूर्या की मां की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री अन्नपूर्णा विट्ठल (Annapurna Vitthal) ने निर्देशक और उसके सह-कलाकारों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए 22 नवंबर को दादर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नही आया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Bigg Boss 15: बिग बॉस का बड़ा एलिमिनेशन

Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर में आए दिन कोई न कोई हंगामा क्रिएट होते रहता है शो के इस सीजन के पहले दिन से ही लोगों को भरपूर ड्रामा देखने को मिल रहा है। बुधवार को सिम्बा नागपाल के बाहर होने के बाद गुरुवार को बिग बॉस 15 से जय भानुशाली (Jay Bhanushali), विशाल कोटियन (Vishal Kotian) और नेहा भसीन (Neha Bhasin) बाहर हो गए। यहां पढ़ें पूरी खबर
तलाक की अफवाहों के बीच Nick Jonas ने Priyanka Chopra के साथ शेयर की फोटो

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से नाम के आगे से जोनस (Jonas) हटाने के बाद हलचल मचा दी थी। फिर अफवाहें शुरू हुईं कि प्रियंका और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) जल्द ही तलाक लेने जा रहे हैं। हालांकि, निक ने हाल ही में इस्टाग्राम में अपनी पत्नी प्रियंका के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की है। जिसने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। निक ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,‘सभी को हैप्पी थैंक्सगिविंग! आपका आभारी हूं। यहां पढ़ें पूरी खबर
‘Bob Biswas’ का गाना तू तो गया रे आउट

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की आने वाली फिल्म बॉब बिस्वास (Bob Biswas) का पहला गाना रिलीज हो गया। शीर्षक तू तो गया रे (Tu Toh Gaya Re) में अभिषेक को एक कुख्यात कॉन्ट्रैक्ट किलर बॉब की भूमिका निभाते दिखाया गया है, जो अपने खून से लथपथ अतीत को याद करने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि बॉब बिस्वास 3 दिसंबर को Zee5 पर प्रीमियर के लिए बिल्कुल तैयार है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Shehnaaz Gill ने Dabboo Ratnani के लिए किया बोल्ड फोटोशूट

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) की मौत के बाद काम से ब्रेक ले लिया था। पर अब अभिनेत्री धीरे-धारे काम पर वापस आ रही है। बता दें कि अपनी पंजाबी फिल्म होंसला रख के प्रचार के दौरान से वह काम पर लौट आई हैं। और यह फिल्म उनके लिए एक सफल फिल्म बन गई। इसके अलावा शहनाज ने कुछ दिन पहले सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि के लिए एक गाना रिलीज किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर