बिग बॅास 13 कंटेस्टेट असीम रियाज (Asim Riaz) और बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) के नए गाने दूर हुआ (DUR HUA) का टीजर आज रिलीज कर दिया गया हैं। गाने में दोनों की शानदार केमेस्ट्री नजर आने वाली है। फैंस इस टीजर के आने से इतना ज्यादा खुश हो रहे हैं कि सुबह से ही ट्विटर पर #Durhua ट्रेंड कर रहे हैं।
Asim Riaz के नये गाने DUR HUA का टीजर आउट
इससे पहले आसिम ने गाने के पोस्टर को अपने इंस्टग्राम पर शेयर करते हुए कहा था कि “Dur hua का फर्स्ट लुक जारी। फर्स्ट लुक पेश करते हुए अगला धमाकेदार सॉन्ग जल्द रिलीज होनेवाला है” जिसके बाद आज टीजर रिलीज कर दिया गया हैं। टीजर को देखकर फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं कई यूजर तो यह भी कह रहे हैं कि दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले आसिम रियाज (Asim Riaz) का Gallan Bholiyan गाना रिलीज हुआ था। जिसमें वह हिमांशी खुराना के साथ नजर आएं थे। इसके पहले भी कई गानों में हिमांशी खुराना आसिम रियाज के साथ काम कर चुकी हैं। बता दें कि आसिम रियाज और हिमांशी खुराना दोनों Bigg Boss के घर में एक साथ रह चुके हैं। हिमांशी खुराना और आसिम रियाज कभी अपने ब्रेकअप, तो कभी अपनी शादी की खबरों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं।
वहीं Bigg Boss OTT विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) बिग बॉस ओ टी टी (Bigg Boss OTT) की विनर बनने से पहले दिव्या एम टी वी के शो स्प्लिट्सविला सीज़न 10 में भी नज़र आ चुकी हैं। जहां उनका अफेयर टीवी एक्टर प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) के साथ था। दिव्या प्रियंक को बेहद प्यार करतीं थीं। लेकिन जिस तरह का रिस्पांस वो प्रियंक से एक्सपेक्ट कर रहीं थीं। वैसा प्यार उन्हें प्रियांक से नहीं मिला और ये जोड़ी ज्यादा लम्बे टाइम तक एक दूसरे के साथ चल नहीं पाई और उनका ब्रेकअप हो गया।
उसके बाद दिव्या की लाइफ में एक्टर वरुण सूद (Varun Sood) आ गए। दोनो एक दूसरे से बहुत प्यार करते है। इतना ही नहीं वरुण अपने इंस्टा हैंडल पर दिव्या के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। दिव्या बतातीं हैं कि उन्हें उनके बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने बहुत सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा,”वरुण का साथ मुझे आगे बढ़ने की हिम्मत देता रहा एक समय मेरा कोई कनेक्शन नहीं था।
यह भी पढ़ें:
- Bigg Boss OTT विनर Divya Agarwal ने वरुण सूद संग शादी को लेकर किया खुलासा
- ‘KGF Chapter 2’ को लेकर चर्चा में Raveena Tandon बोलीं- “मै पीएम का रोल कर रही हूं लेकिन इंदिरा गांधी का नहीं”