AR Rahman Birthday Special: बॅालीवुड के महान संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) आज 56 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 6 जनवरी 1967 को चेन्नई में हुआ था। मद्रास के मोजार्ट (Mozart Of Madras) के नाम से मशहूर रहमान को ग्रैमी, ऑस्कर, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, बाफ्टा अवॉर्ड, सोलह फिल्मफेयर अवॉर्ड्स साउथ और पंद्रह फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समेत कई प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। बता दें कि पहले उनका नाम दिलीप कुमार था लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर अल्लाह रक्खा रहमान रख लिया।

AR Rahman को कई अवार्ड से किया गया है सम्मानित
रहमान को 2010 में भारत सरकार द्वारा तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने मुख्य रूप से हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और अंग्रेजी फिल्मों में काम किया है। AR Rahman ने अपने करियर की शुरुआत मणि रत्नम की तमिल फिल्म रोजा से की थी। उन्होंने फिल्म के लिए गाने की क्रॉन और कंपोज दोनों की थी।

बता दें कि उनकी पहले उनकी संगीत में कुछ खास दिलचस्पी नही थी पर वो तमिल गाने सुनते थे। अपने गायन करियर के अलावा एआर AR Rahman एक समाजसेवी भी हैं। उन्हें स्टैंडफोर्ड विश्वविद्यालय ने वैश्विक संगीत में योगदान के लिए सम्मानित किया था और रोटरी क्लब ऑफ मद्रास से लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिला था। आज उनका जन्मदिन है इस मौके पर आज हम उनके बेस्ट गानों के बारे में बताने जा रहे है जो कि निश्चित रूप से आपको प्यार में डूबा देगा। तो देखिए लिस्ट….
Yeh Haseen Vaidyan
Tere Bina
यह भी पढ़ें:
- AR Rahman की बेटी Khatija Rahman की हुई सगाई, जानिए कौन हैं रहमान के दामाद
- नेटफ्लिक्स पर आ रहा हैं Kapil Sharma का पहला स्टैंडअप स्पेशल, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #KapilSharmaOnNetflix