साउथ के दिग्गज अभिनेता चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) को हार्ट अटैक नहीं आया था। इस बात की जानकारी चेन्नई स्थित कावेरी अस्पताल के डॉक्टर और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और को-फाउंडर अरविंदन सेल्वाराज ने एक लेटर जारी करते हुए दी है। उन्होंने इस लेटर में लिखा है कि ‘तमिल के मशहूर अभिनेता विक्रम सीने में दर्द की वजह से कावेरी अस्पताल में एडमिट हुए थे जिनका ट्रीटमेंट हमारे अस्पताल के बेहतरीन डॉक्टर्स ने किया है। उन्हें कोई हार्ट अटैक नहीं आया था। उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा।’

Chiyaan Vikram को कावेरी अस्पताल में किया गया था भर्ती
बता दें कि बीते शुक्रवार को खबर मिली थी कि अभिनेता चियान विक्रम को हार्ट अटैक आया है जिसके बाद उन्हें चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। उनकी सेहत को लेकर जानकारी मिल रही थी कि उनकी हालत स्थिर है और वो जल्द ही अस्पताल से घर लौट सकते हैं लेकिन अब अस्पताल के डॉक्टर ने ही उनकी हेल्थ को लेकर अनाउंसमेंट की है।

Chiyaan Vikram को टीजर लॉन्च में होना था शामिल
बता दें कि अभिनेता विक्रम को बीते शुक्रवार को शाम 6 बजे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वम -1’ के टीजर लॉन्च में जाना था लेकिन, 7 जुलाई को उन्हें सीने में दर्द उठा और वो बेचैन हो गए जिसके बाद उन्होंने फिल्म की टीम से कहा कि वो लॉन्च के मौके पर शामिल नहीं हो पाएंगे। वहीं, अब वे 11 जुलाई को अपनी दूसरी फिल्म ‘कोबरा’ के म्यूजिक लॉन्च के मौके पर शामिल होंगे।

30 सितंबर को होगी ‘पोन्नियिन सेल्वन-1’ फिल्म रिलीज
दरअसल,’पोन्नियिन सेल्वन-1′ को लेकर अभिनेता विक्रम काफी उत्साहित थे और बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वे टीजर के लॉन्च के मौके पर शामिल नहीं हो पाए लेकिन उम्मीद है कि वो फिल्म की स्क्रीनिंग के समय जरूर मौजूद होंगे। बता दें कि ‘पोन्नियिन सेल्वन-1’ फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Chiyaan Vikram की कई फिल्में पाइप लाइन में है
बताते चले कि अभिनेता चियान विक्रम को आखिरी बार कार्तिक सुब्बाराज की फिल्म ‘महान’ में देखा गया था। ये फिल्म एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई थी। इसके बाद उनकी अपकमिंग फिल्म है ‘पोन्नियिन सेल्वन – 1’ जो कि अब से तकरीबन 2 महीने बाद रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वो जल्द ही फिल्म ‘कोबरा’ में भी नजर आएंगे। इस फिल्म को अजय ज्ञानमुथु ने डायरेक्ट किया है जो कि इस साल के आखिर तक रिलीज होने की उम्मीद है। वहीं, अभिनेता चियान विक्रम पा रंजीत के डायरेक्शन में बनी एक फिल्म में काम कर रहे हैं जो कि अब तक फ्लोर पर नहीं आई है।
संबंधित खबरें…
- Bear Grylls के साथ कीड़े खाते नजर आए Ranveer Singh, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
- Sonakshi Sinha का लुक देख हैरान हुए लोग, लेटेस्ट फोटो देख फैंस को लगा झटका
- ‘Ponniyin Selvan’ से Aishwarya Rai का पोस्टर आउट, इस दिन रिलीज होगा पार्ट-1