UP Elections 2022: Kanpur में PM Modi का SP पर वार, बोले- जो साथी बदलते हैं, वो क्या देंगे यूूूपी का साथ?

0
514
PM Modi
PM Modi

UP Elections 2022: Uttar Pradesh समेत देश के 3 राज्यों में विधानसभा के मतदान सोमवार को हो रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। राज्‍य के अगले चरण के चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री Narendra Modi सोमवार को Kanpur Dehat में जनसभा करने पहुंचे हैं। कानपुर में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है और दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की सरकार आएगी।

UP elections 2022 PM Modi in Kanpur
UP elections 2022 PM Modi in Kanpur

कानपुर वासियों से उन्‍होंने कहा कि कानपुर देहात ने अपने सपूत को देश के सर्वोच्च पद पर भेजा है। मैं जब भी हमारे आदरणीय राष्ट्रपति जी से मिलने जाता हूं तो वो मुझसे आप लोगों के बारे में बहुत बातें बताते हैं। उनके दिल में आपके लिए जो प्यार है वो उनकी बातों में आसानी से समझ में आता है।

UP elections 2022: योगी जी की सरकार आ रही है फिर

चुनाव में भाजपा की जीत का दावा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में दूसरे चरण का जो ट्रेंड आया है और पहले चरण की जो वोटिंग हुई है, उसने चार बातें बहुत साफ कर दी हैं। पहला- भाजपा की सरकार, योगी जी की सरकार फिर आ रही है, पूरे जोर-शोर से आ रही है। दूसरा- हर जाति के लोग, हर वर्ग के लोग बिना बंटे, गांव के लोग-शहर के लोग बिना बंटे, बिना किसी भ्रम में पड़े, एकजुट होकर अपने यूपी के तेज विकास के लिए वोट कर रहे हैं।

उन्‍होंने आगे कहा कि तीसरा- हमारी माताओं-बहनों-बेटियों ने बीजेपी की जीत का झंडा खुद उठा लिया है। चौथा- मेरी मुस्लिम बहनें, चुपचाप, बिना किसी शोर-शराबे के मन बनाकर मोदी को आशीर्वाद देने के लिए घर से निकल रही हैं। हमारी मुस्लिम महिलाएं-बहनें-बेटियां जानती हैं कि जो सुख-दुख में काम आता है, वही अपना होता है।

UP elections 2022: सपा पर पीएम मोदी का वार

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर बार ये लोग चुनाव में नया साथी लेकर आते हैं। नए साथी के कंधे के भरोसे चलने की कोशिश करते हैं। ये जो हर चुनाव में जिस साथी को लाते हैं, उसको धक्का मारकर निकाल देते हैं। जो साथी बदलते हैं, वो उत्तर प्रदेश का साथ देंगे क्या?

UP elections 2022 PM Modi in Kanpur3


वहीं कानपुर में उत्तर प्रदेश की पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने यूपी के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं किया। उन लोगों ने यूपी को लूटा, दिन रात लूटा और यहां के लोगों को अपराधियों-दंगाइयों-माफियाओं के हवाले कर दिया। इन लोगों का बस चलता तो कानपुर और कानपुर की तरह ही यूपी के हर शहर में एक मोहल्ला, माफियागंज के नाम से बसा देते। याद करिए, पहले किस तरह गरीब के, मध्यम वर्ग के, व्यापारी-कारोबारी के घरों पर, जमीनों पर अवैध कब्जा हो जाता था।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here