UP Elections 2022: Uttar Pradesh समेत देश के 3 राज्यों में विधानसभा के मतदान सोमवार को हो रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। राज्य के अगले चरण के चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री Narendra Modi सोमवार को Kanpur Dehat में जनसभा करने पहुंचे हैं। कानपुर में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है और दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की सरकार आएगी।

कानपुर वासियों से उन्होंने कहा कि कानपुर देहात ने अपने सपूत को देश के सर्वोच्च पद पर भेजा है। मैं जब भी हमारे आदरणीय राष्ट्रपति जी से मिलने जाता हूं तो वो मुझसे आप लोगों के बारे में बहुत बातें बताते हैं। उनके दिल में आपके लिए जो प्यार है वो उनकी बातों में आसानी से समझ में आता है।
UP elections 2022: योगी जी की सरकार आ रही है फिर
चुनाव में भाजपा की जीत का दावा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में दूसरे चरण का जो ट्रेंड आया है और पहले चरण की जो वोटिंग हुई है, उसने चार बातें बहुत साफ कर दी हैं। पहला- भाजपा की सरकार, योगी जी की सरकार फिर आ रही है, पूरे जोर-शोर से आ रही है। दूसरा- हर जाति के लोग, हर वर्ग के लोग बिना बंटे, गांव के लोग-शहर के लोग बिना बंटे, बिना किसी भ्रम में पड़े, एकजुट होकर अपने यूपी के तेज विकास के लिए वोट कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि तीसरा- हमारी माताओं-बहनों-बेटियों ने बीजेपी की जीत का झंडा खुद उठा लिया है। चौथा- मेरी मुस्लिम बहनें, चुपचाप, बिना किसी शोर-शराबे के मन बनाकर मोदी को आशीर्वाद देने के लिए घर से निकल रही हैं। हमारी मुस्लिम महिलाएं-बहनें-बेटियां जानती हैं कि जो सुख-दुख में काम आता है, वही अपना होता है।
UP elections 2022: सपा पर पीएम मोदी का वार
समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर बार ये लोग चुनाव में नया साथी लेकर आते हैं। नए साथी के कंधे के भरोसे चलने की कोशिश करते हैं। ये जो हर चुनाव में जिस साथी को लाते हैं, उसको धक्का मारकर निकाल देते हैं। जो साथी बदलते हैं, वो उत्तर प्रदेश का साथ देंगे क्या?

वहीं कानपुर में उत्तर प्रदेश की पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने यूपी के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं किया। उन लोगों ने यूपी को लूटा, दिन रात लूटा और यहां के लोगों को अपराधियों-दंगाइयों-माफियाओं के हवाले कर दिया। इन लोगों का बस चलता तो कानपुर और कानपुर की तरह ही यूपी के हर शहर में एक मोहल्ला, माफियागंज के नाम से बसा देते। याद करिए, पहले किस तरह गरीब के, मध्यम वर्ग के, व्यापारी-कारोबारी के घरों पर, जमीनों पर अवैध कब्जा हो जाता था।
यह भी पढ़ें:
- UP Elections 2022 : Rampur Seat पर मुकाबला हुआ कड़ा, नवाब Qazim Ali और Mukhtar Abbas Naqvi ने डाला वोट
- UP Elections 2022: Amit Shah ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- SP-BSP के समय कानून-व्यवस्था को देखकर मेरा खून खौल उठता था