UP Election 2022 : रविवार को Kanpur सहित उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में विधानसभा के चुनाव चल रहे हैं और चुनाव में वोट डालने के बाद कानपुर की महापौर Pramila Pandey विवादों में घिर गई हैं। दरअसल बीजेपी नेता ने अपने वोट डालने की और ईवीएम मशीन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है।

बीजेपी नेता के खिलाफ कार्रवाई हुई शुरू
महापौर ने कानपुर के हडसन स्कूल के पोलिंग बूथ में वोट डाला और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया और बहुत सारे व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया। गौरतलब है कि यह नियम का उल्लंघन है इसलिए अब महापौर की आलोचना हो रही है। बता दें कि कानपुर नगर की जिला मजिस्ट्रेट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बीजेपी नेता के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Kanpur Nagar की जिला मजिस्ट्रेट के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया, ”कानपुर में श्रीमती प्रमिला पांडे द्वारा हडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के फल स्वरुप उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में FIR कराई जा रही है। ”
UP Election 2022 के तीसरे चरण की चल रही है वोटिंग

रविवार को प्रदेश के 16 जिलों में वोटिंग चल रही है। इस चरण में 2.15 करोड़ मतदाता हैं। तीसरे चरण में पश्चिमी यूपी के पांच जिले एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कासगंज और हाथरस में 19 सीट हैं। अवध में कानपुर शहर और देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा के 6 जिले में 27 सीट हैं। वहीं बुंदेलखंड में झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा की 13 सीटों पर मतदान चल रहा है।
यह भी पढ़ें:
- UP Election 2022: Priyanka Gandhi बोलीं- कोई कह रहा है कि हम चर्बी निकालेंगे, हम कह रहे हैं कि हम भर्ती निकालेंगे
- UP Election 2022: Akhilesh Yadav ने BJP पर साधा निशाना, कहा- लखीमपुर खीरी कांड आजाद भारत में जलियांवाला बाग के जैसे
- UP Election 2022: तीसरे चरण का मतदान कल, फिरोजाबाद पुलिस लाइन से पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए हुई रवाना