Arvind Kejriwal in Lucknow: उत्तरप्रदेश में चौथे चरण के चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार को Lucknow पहुंचे। लखनऊ में अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”आतंकवादी दो तरह के होते हैं। एक आतंकवादी जनता को डराता है। दूसरा आतंकवादी भ्रष्टाचारियों को डराता है। केजरीवाल भ्रष्टाचारियों को डराता है। शोले पिक्चर में डायलॉग है न जब 100-100 मील तक बच्चा भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है सो जा वरना केजरीवाल आ जाएगा।” बता दें आम आदमी पार्टी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और उत्तर प्रदेश में पूरी मजबूती के साथ उतरी है।

लखनऊ में कुमार विश्वास पर निशाना साधते हुए AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि BJP ने सारी एजेंसियों के छापे पड़वाए लेकिन उनको कुछ नहीं मिला। मेरे पूछने पर उन्होंने कहा कि गाज़ियाबाद में कोई कवि है जिसने बताया कि केजरीवाल आतंकवादी है। मोदी जी सारी एजेंसियों को हटाइए और उस कवि को रखिए। वह बताएंगे कि कौन आतंकवादी है।
बीजेपी के लोग हैं आतंकवादी: Arvind Kejriwal
पीएम मोदी पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि कल पीएम ने कहा कि साइकिल चलाने वाला आतंकवादी है। यह साइकिल चलाने वालों का अपमान है। जब आप वोट दें तो उन्हें बताएं कि ये बीजेपी के लोग आतंकवादी हैं, साइकिल चलाने वाले नहीं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि जिसको मर्ज़ी BJP वाले आतंकवादी बोल देते हैं पहले किसानो को आतंकवादी बोला अब गरीब साइकिल वालों को आतंकवादी बोल दिया इस बार अपना वोट देने जाना तो BJP वालों को बता देना गरीब साइकिल चलाने वाले आतंकवादी नहीं होते।

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ सहित 9 जिलों में 23 फरवरी को वोटिंग होगी। जिसमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिले शामिल हैं। पांच जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार चौथे चरण में कुल 2,12,90,564 मतदाता हैं। जिसमें 1,14,03,306 पुरुष, 98,86,286 महिला व 972 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:
- Arvind Kejriwal के समर्थन में उतरे Rakesh Tikait, कहा- Kumar Vishwas को राज्यसभा मिल जाती तो नहीं लगाते आरोप