Punjab Election Result 2022: पंजाब में बंपर जीत के बाद Bhagwant Mann करेंगे केजरीवाल से मुलाकात, शपथ ग्रहण का देंगे न्योता

0
438
Agnipath Scheme Protest Live Updates
Agnipath Scheme Protest Live Updates

Punjab Election Result 2022: राज्य में बंपर जीत के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने शुक्रवार को दिल्ली जा रहे हैं। दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले मान ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में मुलाकात करने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि खटकर कलां में शपथ लेंगे। आज शाम तक बता देंगे कि शपथ ग्रहण कब होगा। कल मैं माननीय राज्यपाल से मुलाकात करूंगा, शुक्रवार को उनसे मुलाकात का समय लिया जाएगा। दरअसल, भगवंत मान पार्टी की जीत के बाद दिल्ली पार्टी कार्यालय में केजरीवाल से मुलाकात करेंगे और उन्हें शपथ ग्रहण समारोह का न्योता देंगे।

Bhagwant Mann
Bhagwant Mann

Punjab Election Result 2022: 58 हजार मत से जीते मान

गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आम आदमी पार्टी ने बंपर जीत हासिल की है। AAP ने राज्य में 117 में से 92 सीट जीत कर सबसे बडी़ पार्टी के रूप में उभरी है। बता दें कि आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने धूरी विधानसभा सीट से 58,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की।

अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो 42 फीसदी मत के साथ आप सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है। वहीं कांग्रेस को 23 फीसदी मत प्राप्त हुए हैं। बीजेपी को 6.60 फीसदी मत प्राप्त हुए हैं। बीएसपी को 1.77 फीसदी, सीपीआई-एम 0.5 फीसदी,सीपीआई एम को 0.6 फीसदी वोट मिली है। बता दें कि राज्य में नोटा के भी 0.71 फीसदी मत है।

Charanjit Singh Channi दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से हारे चुनाव

Charanjit Singh Channi,Sand Mining Case
Charanjit Singh Channi

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं। भदौड़ सीट पर आप उम्मीदवार लाभ सिंह ने और श्री चमकौर साहिब सीट पर आप प्रत्याशी डॉक्टर चरणजीत सिंह ने जीत दर्ज की। बता दें कि मुख्यमंत्री चन्नी इकलौते ऐसे प्रत्याशी थे जो दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़े हैं।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here