Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। इसके बाद से ही सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बयान आने शुरू हो गये हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने चुनाव की तारीखों का एलान किया है।
इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पांच राज्यों में चुनाव कराने की तिथियों की घोषणा किए जाने का स्वागत करता हूं। मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि चुनाव आयोग द्वारा बताई गई कोविड और अन्य सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए पूरी ताक़त से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें।“
तेजस्वी बोले- बीजेपी का मतलब है ‘बड़का झूठा पार्टी’
वहीं अब आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि ” ईडी और आयकर विभाग सभी 5 चुनावी राज्यों में विपक्षी नेताओं के यहां छापेमारी करते रहेंगे और बीजेपी जनता को गुमराह करती रहेगी। जैसा कि (बिहार के सीएम) नीतीश कुमार ने कहा था, बीजेपी का मतलब है ‘बड़का झूठा पार्टी।”
Assembly Election 2022 पर सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- 10 मार्च 2022 को भाजपा की होगी जीत
बता दें कि चुनाव की तारीखों के एलान के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि “भारत निर्वाचन आयोग ने देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा की है। प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश पिछले 5 वर्षों में बदलाव और विकास की एक नई राह पर चला है। उन्होंने कहा कि “नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में हम लोकतंत्र के इस महापर्व का हृदय से स्वागत करते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि 10 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त करने में सफल होगी।“
10 मार्च को इंक़लाब होगा उत्तर प्रदेश में बदलाव होगा
विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी बयान आया है। उन्होंने कहा है कि “ये तारीखें बदलाव की हैं। शुरुआत 10 फरवरी से हो रही है और 10 मार्च तक परिणाम आएगा। चुनाव आयोग द्वारा रखी गई शर्तों का पालन किया जाएगा। 10 मार्च के बाद यूपी से भाजपा का साफ होना तय है। अखिलेश ने नारा दिया है कि 10 मार्च को इंक़लाब होगा उत्तर प्रदेश में बदलाव होगा।”
विधानसभा चुनाव के दौरान 15 जनवरी तक रोड शो, पदयात्रा, साइकिल रैली, बाइक रैली और जुलूस निकालने पर प्रतिबंध पर केंद्रीय मंत्री और पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि “जिस तरह से कोरोना के मामलों की संख्या एकदम से बढ़ी है, चुनाव आयोग का ये निर्णय निश्चित ही स्वागत योग्य है।“
बता दें कि चुनाव आयोग ने जैसे ही चुनावों की तारीखों का एलान किया इसके बाद बीजेपी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं की ओर से बयान आ रहे हैं।
इसी पर कांग्रेस नेता मलिकार्जुन खड़गे का भी बयान आया है। उन्होंने कहा है कि “चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए और हमारा अनुरोध है कि चुनाव आयोग को निष्पक्षता से काम करना चाहिए। हम भविष्य में देखेंगे कि वो कैसे काम करते हैं और विपक्ष व सरकार के साथ कैसा व्यवहार करते हैं।“
Assembly Election 2022: 10 मार्च को आएंगे नतीजे
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा समेत सभी 5 राज्यों में चुनाव 7 फेज में कराने की घोषणा की है। 10 मार्च को पांचों राज्यों में वोटों की गिनती होगी। यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा। 27 फरवरी को पांचवें, 3 मार्च को छठे एवं 7 मार्च को सातवें चरण का मतदान होगा।
पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक चरण में ही वोट डाले जाएंगे।मणिपुर में दो चरणों में क्रमश: 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान कराए जाएंगे। इस दौरान चुनाव आयोग ने कुछ पाबंदियां भी लगाई हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि 15 जनवरी तक कोई जनसभा आयोजित करने की अनुमति नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: