Gujarat Election 2022: PM Modi ने साबरमती विधानसभा सीट पर डाला वोट, लोगों ने किया ढोल-नगाड़ों और मोदी-मोदी के नारों से स्‍वागत

0
119
Gujarat Election 2022: PM Modi ने साबरमती विधानसभा सीट पर डाला वोट, लोगों ने किया ढोल-नगाड़ों और मोदी-मोदी के नारों से स्‍वागत
Gujarat Election 2022: PM Modi ने साबरमती विधानसभा सीट पर डाला वोट, लोगों ने किया ढोल-नगाड़ों और मोदी-मोदी के नारों से स्‍वागत

PM Modi Cast His Vote: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। वोटिंग की प्रक्रिया आज सुबह 8 बजे से शुरू हुई है जो कि शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। सुबह से ही पोलिंग बूथ पर वोटरों की लंबी लाइन लगी हुई है। सभी में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। दूसरे चरण में आज (05 दिसंबर) राज्य की 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। पीएम मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में वोट देने के लिए जरूर पहुंचे।

FjL4fvyUYAE0bdj?format=jpg&name=large

PM Modi ने डाला वोट

दूसरे चरण के मतदान में PM Modi और केन्द्रीय मंत्री अमित शाह भी मतदान करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने होम टाउन साबरमती से वोट दिया तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह अपने गृहनगर अहमदाबाद में वोट देंगे। प्रधानमंत्री मोदी जब वोट देने अपने पुलिंग बूथ पर पहुंचे तो वहां पर ढ़ोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया। बताया जा रहा इस पुलिंग बूथ पर दो एंट्रेंस गेट बनाए गए हैं जिसमें एक गेट से सामान्य वोटर्स की एंट्री हो रही है और दूसरे गेट से सिर्फ पीएम मोदी के एंट्रेंस की व्यवस्था की गई थी। यहां पर सुरक्षा के भी काफी कड़े इंतजाम किए गए थे।

FjL4dDcVEAEnEN1?format=jpg&name=large

‘पीएम मोदी विकास पुरुष हैं’

रानिप के 177 नंबर पोलिंग बूथ का माहौल इस समय किसी त्योहार से कम नहीं है। यहां लोग लोकतंत्र का पर्व मना रहे हैं। PM Modi को लेकर वोटर्स ने कहा कि वे विकास पुरुष हैं, उन्होंने अब तक बहुत काम किया है। हर तरफ विकास देखने को मिल रहा है। PM Modi को देखने और उनसे मिलने के लिए सुबह ही इस पुलिंग बूथ पर काफी जमावड़ा लग गया था। वोट देने पहुंचे मतादाताओं में से कुछ का कहना था कि वे पीएम मोदी के मतदान के बाद ही वोट देंगे।

evm 1604362919

इस चरण में 833 उम्मीदवार मैदान में

इस चरण में गुजरात के 14 जिलों की कुल 93 सीटों पर वोटिंग की जा रही है। दूसरे चरण की 93 सीटों पर कुल 833 उम्मीदवार की किस्मत दांव पर लगी हुई है। वहीं, आपको बता दें, पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर कुल 788 उम्मीदवार मैदान में थे। इन 788 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद हो चुकी है।

संबंधित खबरें:

Gujarat Election 2022 Live Updates: सुबह 9 बजे तक 4.75 फीसदी मतदान; PM मोदी-CM भूपेंद्र पटेल समेत कई दिग्गजों ने डाला वोट

Gujarat Assembly Election: पहले चरण की 89 सीटों पर कांग्रेस का रहा है दबदबा, जानिए उन 5 जिलों के बार में जहां BJP नहीं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here