Gujarat Election: मोरबी के ‘हीरो’ अमृतिया और रिवाबा जडेजा समेत ये दिग्गज उम्मीदवार चुनावी मैदान में, जिनकी किस्मत आज EVM में होगी कैद

पहले चरण के मतदान के लिए सभी पार्टियों ने 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जिनमें से सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियां बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के ये मुख्य उम्मीदवार हैं जिनकी जीत-हार पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

0
154
Gujarat Election: मोरबी के 'हीरो' अमृतिया और रिवाबा जडेजा समेत इन दिग्गज उम्मीदवारों की जीत पर टिकी सबकी नजर

Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है। गुरुवार को हो रही इस वोटिंग में 89 सीटों पर जनता अपना मतदान कर रही है। वहीं, दूसरे चरण के चुनाव 5 दिसंबर को होने वाले हैं। आज गुजरात में हो रहे पहले चरण के मतदान में कई उम्मीदवारों के बीच दिलचस्प मुकाबला है, जिस पर सबकी नजरें टिकी हुई है।

रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा, राज्य के पूर्व मंत्री परषोत्तम सोलंकी, 7 बार विधायक रहे कुंवरजी बावलीया, मोरबी कांड के हीरो रहें कांतिलाल अमृतिया और गुजरात में ‘आप’ के अध्यक्ष गोपाल इटालिया समेत 10 उम्मीदवार शामिल हैं। ये सभी पहले चरण में चुनाव लड़ रहे हैं और विधायक की कुर्सी पर अपनी किस्मत आजमाएंगे।

पहले चरण के मतदान के लिए सभी पार्टियों ने 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जिनमें से सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियां बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के ये मुख्य उम्मीदवार हैं जिनकी जीत-हार पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

Gujarat Election: मोरबी के 'हीरो' अमृतिया और रिवाबा जडेजा समेत इन दिग्गज उम्मीदवारों की जीत पर टिकी सबकी नजरvvv
Gujarat Election:

Gujarat Election: इन 10 उम्मीदवारों की जीत पर सबकी नजर

1- कांतिलाल अमृतिया

मोरबी में हुए हादसे में बिना अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों को बचाने के लिए पानी में कूदने वाले विधायक कांतिलाल अमृतिया पर इस बार सबकी नजरें टिकी हुई है। बीजेपी ने पहले चरण के चुनाव के लिए कांतिलाल अमृतिया को चुनावी मैदान में उतारा है। यह मोरबी सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं। हालांकि, 2017 में ये चुनाव हार चुके थे। जिसके बाद ये उम्मीद कम थी कि पार्टी इन्हें दोबारा से टिकट देगी, लेकिन मोरबी हादसे के बाद ये लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गए हैं। बीजेपी ने मोरबी से उन्हें एक बार फिर टिकट दिया है।

2- रिवाबा जडेजा

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर जामनगर सीट से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को टिकट दिया है। हालांकि, उनका पुराना कोई राजनीतिक करियर नहीं रहा है।

Gujarat Election: मोरबी के 'हीरो' अमृतिया और रिवाबा जडेजा समेत इन दिग्गज उम्मीदवारों की जीत पर टिकी सबकी नजर
Gujarat Election:

3- कुंवरजी बावलीया

बीजेपी के बावलिया को राजकोट जिले के जस्दान सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। वह कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता रह चुके हैं। उन्होंने कांग्रेस की ओर से जस्दान सीटसे 6 बार विधानसभा का चुनाव जीता था लेकिन 2017 का चुनाव जीतने के बाद उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी को ज्वाइन कर लिया था। इस बार कांग्रेस ने उनके खिलाफ जस्दान सीट से कोली नेता भोलाभाई गोहेल को चुनावी मैदान में उतारा है। गोहेल ने 2012 में जस्दान सीट को जीता था।

4- बाबु बोखिरिया

मेर समाज से संबंध रखने वाले बाबु बोखिरिया को बीजेपी ने गुजरात की पोरबंदर विधानसभा सीट से टिकट दिया है। उन्होंने 1995, 1998, 2012, 2017 में इस सीट में जीत हासिल की थी। वर्तमान में उनका मुकाबला कांग्रेस के अर्जुन मोधवडिया से है।

5- गोपाल इटालिया

आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया को पार्टी सूरत की पाटीदार बहुल कटारगाम सीट से टिकट दिया है। वर्तमान में इस सीट पर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी का कब्जा है। ऐसे में आप का इस सीट से जीतना काफी मुश्किलों भरा रह सकता है।

Gujarat Election: मोरबी के 'हीरो' अमृतिया और रिवाबा जडेजा समेत इन दिग्गज उम्मीदवारों की जीत पर टिकी सबकी नजर
Gujarat Election:

6- भगवान बराड

कांग्रेस विधायक के रूप में तलाला से इस्तीफा देने वाले भगवान बराड बीजेपी में शामिल हो गए। जिसके बाद पार्टी में शामिल होने के एक दिन बाद ही बीजेपी ने उन्हें दोबारा तलाला सीट से टिकट दिया है। वह अहिर समुदाय के एक प्रभावशाली नेता हैं। 2007 और 2017 में उन्होंने इसी सीट से चुनाव लड़ कर जीत हासिल की थी। तलाला गिर सोमनाथ जिले के चार विधानसभा के क्षेत्रों में से एक है।

7- पुरुषोत्तम सोलंकी

भारतीय जनता पार्टी ने पुरुषोत्तम सोलंकी को तबीयत खराब होने के बाद भी भावनगर ग्रामीण से एक बार फिर भारोसा किया है। उन्हें एक बार फिर इसी सीट से टिकट दिया है।

8- परेश धनानी

कांग्रेस के नेता परेश धनानी को अमरेली से चुनावी मैदान में उतारा गया है। उन्होंने 2002 में कम उम्र में बीजेपी के नेता पुरुषोत्तम रुपाला को हराया था। हालांकि, 2007 में हारने के बाद उन्होंने 2012 और 2017 में पाटीदार बहुल क्षेत्र से दोबारा सीट हासिल की थी।

9- अल्पेश कथीरिया

हार्दिक पटेल के सहयोगी अल्पेश कथीरिया को सूरत की पाटीदार बहुल वराछा से टिकट दिया है। वर्तमान में बीजेपी के पूर्व नेता किशोर कनानी इस सीट का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं।

10- विरजी थुरम्मर

विरजी थुरम्मर अमरेली जिले के लाठी से विधायक हैं और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। विपक्षी पार्टियों के लिए मुखर आवाजों में से एक हैं। उन्हें अमरेली जिले से लोकसभा के लिए भी चुना गया था।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here