Gujarat BJP MLA Meeting: भूपेंद्र पटेल दोबारा चुने गए विधायक दल के नेता, 12 दिसंबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

गुजरात में बीजेपी 27 साल से सत्ता में है, लेकिन उसने राज्य विधानसभा चुनावों में इतनी रिकॉर्ड तोड़ जीत कभी दर्ज नहीं की। इस साल के चुनाव में बीजेपी ने न केवल अपने 2002 के आंकड़े को बेहतर किया है, बल्कि रिकॉर्ड कायम किया है।

0
132
Bhupendra Patel
Bhupendra Patel

Gujarat BJP MLA Meeting: गुजरात चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद आज बीजेपी विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक में भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुना गया है । गुजरात के गांधीनगर में बीजेपी के विधायकों की बैठक हुई। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अर्जुन मुंडा भी ‘केंद्रीय पर्यवेक्षकों’ के रूप में बैठक में पहुंचे थे। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानिए इस बैठक के लिए क्या-क्या तैयारियां की गईं थी।

विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद दिल्ली जा सकते हैं भूपेंद्र पटेल

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पटेल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के साथ नई दिल्ली जाएंगे। दिल्ली में पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष को सोमवार, 12 दिसंबर को उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दे सकते हैं।

बैठक से पहले मीडिया से बात करते हुए नव-निर्वाचित विधायक हार्दिक पटेल ने कहा कि एक बार फिर भाजपा ने सरकार बनाई है और यह देखना है कि गुजरात कैसे मजबूत होता है और अगले 5-10 वर्षों में आगे बढ़ता है। कैबिनेट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता, मैंने शुरू से ही एक सैनिक की भूमिका निभाई है। पार्टी मुझे जो भी भूमिका सौंपेगी, मैं उसे स्वीकार करूंगा।”

download 2022 12 10T125124.075
Gujarat BJP MLA Meeting: भूपेंद्र पटेल

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की रिकॉर्ड जीत

बता दें कि बीजेपी ने गुजरात में कुल 182 सीटों में से 156 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की थी। पार्टी की मुख्य प्रतिद्वंद्वी, कांग्रेस को केवल 17 सीटें मिलीं, राज्य में नए खिलाड़ी के रुप में उतरी आम आदमी पार्टी को महज पांच सीटें मिलीं, वहीं अन्य को चार। बता दें कि राज्य विधानसभा चुनाव का नेतृत्व पार्टी की ओर से खुद प्रधानमंत्री मोदी ने किया था।

गुजरात में बीजेपी 27 साल से सत्ता में है, लेकिन उसने राज्य विधानसभा चुनावों में इतनी रिकॉर्ड तोड़ जीत कभी दर्ज नहीं की। इस साल के चुनाव में बीजेपी ने न केवल अपने 2002 के आंकड़े को बेहतर किया है, बल्कि रिकॉर्ड कायम किया है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here