UGC ने जारी की 21 फर्जी विश्‍वविद्यालयों की List, सबसे ज्‍यादा संख्‍या Delhi और UP में Universities की

UGC: यूजीसी की ओर से जारी लिस्‍ट में सबसे ज्‍यादा संख्‍या दिल्‍ली और उसके बाद उत्‍तर प्रदेश में है। यूजीसी ने इस बाबत एक सार्वजनिक सूचना जारी की है।

0
209
UGC
UGC

UGC: विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी ने देश के 21 विश्‍वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया है। यानी अब ये फर्जी डिग्री देकर छात्रों के भविष्‍य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकेंगे। यूजीसी की ओर से जारी लिस्‍ट में सबसे ज्‍यादा संख्‍या दिल्‍ली और उसके बाद उत्‍तर प्रदेश में है। यूजीसी ने इस बाबत एक सार्वजनिक सूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि छात्रों और जनसाधारण को सूचित किया जाता है, कि देश के विभिन्‍न भागों में 21 स्‍वत: अभिकल्पित, गैर मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान कार्यरत हैं। जोकि यूजीसी अधिनियम 1956 का उल्‍लंघन कर रहे हैं।

UGC released fake list.
UGC.

UGC: फर्जी विवि की List में Delhi आगे

लिस्‍ट के अनुसार दिल्‍ली में 8, यूपी में 4, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 2-2 तथा कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में 1-1 हैं। सार्वजनिक सूचना के अनुसार यूजीसी अधिनियम, 1956 के अनुच्‍छेद 22 1 के अनुसार केंद्रीय, राज्‍य, प्रांतीय अधिनियम के तहत स्‍थापित यूनिवर्सिटी अथवा यूजीसी के अनुच्‍छेद 3 के तहत स्‍थापित मानद विश्‍वविद्यालय ही उपाधि प्रदान कर सकते हैं। जिन्‍हें संसदीय अधिनियम द्वारा उपाधि प्रदान करने के लिए अधिकार दिया गया है।

UGC: यहां जानें Delhi के फर्जी विवि की सूची

  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक फिजिकल हेल्‍थ साइंस यूनिवर्सिटी
  • कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड
  • यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी
  • वोकेशनल यूनिवर्सिटी
  • एडीआर सेंट्रिक ज्‍यूरिडिकल यूनिवर्सिटी
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग
  • विश्‍वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्‍फ एम्‍प्‍लायमेंट इंडिया
  • आध्‍यात्मिक विश्‍वविद्यालय

UGC: जानिये यूपी के फर्जी विवि की LIST

  • गांधी हिंदी विद्यापीठ प्रयाग
  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्‍पलेक्‍स होमियोपैथी कानपुर
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी अलीगढ़
  • भारतीय शिक्षा परिषद फैजाबाद

संबंधित खबरें

https://youtu.be/70Hg9i-Uncg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here