Rajasthan Board Exam 2022 को लेकर मंत्री ने की बड़ी घोषणा, जानें कब से है एग्जाम

0
996
Rajasthan Board
Rajasthan Board Exam 2022

Rajasthan Board Exam 2022: राजस्थान में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य में भी कक्षा पहली से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिये गए हैं। लेकिन छात्रों के लिए बड़ी खबर है कि Rajasthan Board की ओर से Board Exams 2022 का ऐलान किया गया है। राजस्थान के Education Minister Govind Singh Dotasra ने राज्य में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है। इस सूचना में Rajasthan Board Exam 2022 को March, 2022 में आयोजित करने की बात कही गयी है।

Z

मार्च 2022 से ही शुरू होगी Rajasthan Board Exam 2022

Rajasthan Board Of Secondary Education (RBSE), अजमेर ने RBSE 10th & 12th Exams 2022 का Schedule जारी कर दिया है। Rajasthan Board की परीक्षा 3 मार्च, 2022 से ही शुरू हो जाएगी। सभी छात्र Rajasthan Board Exam 2022 से जुड़ी जानकारियां RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर भी जाकर चेक कर सकते हैं। परीक्षा से जुड़े सभी Latest Update आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गयें हैं।

Z

20 लाख से छात्र देंगे परीक्षा

Rajasthan Board में इस साल लगभग 20 लाख से अधिक छात्र परीक्षा देंगे। Board Exam के समय Corona Guidelines का पूरा ध्यान रखा जाएगा। बोर्ड परीक्षा के लिए 6 हजार से भी अधिक परीक्षा केंद्र बनाने की योजना है। 17 जनवरी, 2022 से बच्चों के Practical Exams शुरू कर दिए जाएंगे जो की 5 फरवरी, 2022 तक चलेंगे।

The news of fathers death on the day of Math exam. e1644475359598

31 जनवरी को होगी Review Meeting

31 जनवरी, 2022 को एक Review Meeting की जाएगी जिसमे स्कूल खोलने और बोर्ड परीक्षा को लेकर फैसले लिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि बच्चों के Vaccination के अनुसार आगे का Schedule तय किया जाएगा। यदि तेज़ी से Vaccination किया जाता है तो परीक्षा निर्धारित समय पर ही होगी और साथ ही स्कूल भी खोल दिए जाएंगे।

images?q=tbn:ANd9GcRcKwpnsiBULtRQ9sOQToRId4OCqDcCfeuPGw&usqp=CAU

यह भी पढ़ें:  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here