NIFT: Textile Ministry में निकली 190 वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

0
415
NIFT Recruitment 2022
NIFT Recruitment 2022

भारत सरकार की Textile Ministry के अधीन आने वाले National Institute Of Fashion Technology (NIFT) में बंपर भर्तियां निकली हैं। NIFT में देशभर के Campus के लिए 190 Assistant Professors के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार 31 जनवरी तक निफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

OIP.LHMNb7LJeTKQLTgqHyfo5QHaEl?w=292&h=180&c=7&r=0&o=5&pid=1

NIFT के लिए Eligibility Criteria

Educational Qualification

उम्मीदवारों को सम्बन्धित क्षेत्र में Post Graduate होना चाहिए। साथ ही तीन साल का Teaching या Industrial Work का अनुभव होना जरूरी है। PhD किए उम्मीदवारों के पास एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

Age Limit

31 जनवरी 2022 तक उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गयी है।

online application

NIFT में ऐसे करें आवेदन

चरण 1: आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nift.ac.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर Careers का Options दिखेगा उस पर क्लिक करें।
चरण 3: यहां पर “Recruitment to the posts of Assistant Professor on contract basis – चरण 4: Advt. No.07/Assistant Professor/Contract/2021” लिखा हुआ दिखेगा, इस पेज को खोल दें।
चरण 5: नए पेज में CLICK HERE TO APPLY ONLINE लिखा होगा, इस पर क्लिक करें।
चरण 6: अब मांगी गई जानकारी को सही से भरकर अपना “Registration” पूरा कर लें।
चरण 7: Registration के बाद “Application Form” को भरें।
चरण 8: अंत में अपने “Application Form” का भविष्य के लिए एक Print Out निकलवा लें।

OIP.0KtrUHR3NSj5Dn Std46 gHaD2?w=329&h=180&c=7&r=0&o=5&pid=1

NIFT में कितनी मिलेगी सैलरी

National Institute Of Fashion Technology, देश के 17 Campus के लिए Assistant Professors के पद पर भर्ती कर रहा है। ऐसे में 5 साल के Contract Base पर होने वाली भर्ती में उम्मीदवारों को हर महीने 56,100 रुपए सैलरी मिलेगी।

NIFT में निकली Vacancy

CategorySeats
General77
EWS19
OBC53
SC27
ST14

यह भी पढ़ें:

GATE Admit Card 2022 जारी करने की तारीख एक बार फिर बढ़ाई गई, यहां जाने अगली तारीख

UP Police Recruitment 2022: UPPRPB के तहत 10 वीं पास उम्मीदवार के लिए निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here