KMRL Recruitment 2022: कोच्चि मेट्रो में निकली भर्तियां, 27 फरवरी को है रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट

0
323
KMRL Recruitment 2022
KMRL Recruitment 2022

KMRL Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए कोच्ची में सुनहरा मौका है। Kochi Metro Rail Limited (KMRL) ने Assistant Manager और Executive के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार KMRL की आधिकारिक वेबसाइट kochimetro.org/careers पर जाकर 27 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

bRgAAAABJRU5ErkJggg==

KMRL Recruitment 2022 Educational Qualification

जारी किए गए भर्ती पदों पर आवोदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से Electrical And Electronics या Electronics And Communication Engineering में B.E./B.Tech पूरा किया होना चाहिए। साथ ही, Signaling Field में मेट्रो रेल परियोजना में स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग में आवेदकों के पास कम से कम 3 से 5 वर्ष का Work Experience होना चाहिए।

education

KMRL Recruitment 2022 Age Limit

  • Assistant Manager: इस पद पर आवोदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
  • Assistant Executive: इस पद पर आवोदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए।

दोनो ही पदों पर आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

interview

KMRL Recruitment 2022 Selection Process

जारी किए गए पदों पर उम्मीदवारों का चयन दो चरणो के आधार पर किया जाएगा। पहले चरण में उम्मीदवारों को Written Exam के लिए बुलाया जाएगा। उसमें सफल हुए उम्मीदवारों को Interview के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद ही Final Merit List तैयार की जाएगी।

online application

KMRL Recruitment 2022 में कैसे करें आवेदन

  • चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार KMRL की आधिकारिक वेबसाइट kochimetro.org/careers पर जाएं।
  • चरण 2. होमपेज पर भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
  • चरण 3. इसके बाद जानकारी दर्ज कर के अपना Application Form डाउनलोड करें।
  • चरण 4. इसके बाद Application Form में मांगी जा रही सभी जानकारियां दर्ज करें।
  • चरण 5. अब मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • चरण 6. अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • चरण 7. एक बार अपने फॉर्म को Verify करें और फिर “Submit” कर दें।
  • चरण 8. अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका Print Out निकलवा लें।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here