IIMC का 54वां दीक्षांत समारोह आयोजित, राज्यसभा के उपसभापति रहे मुख्य अतिथि

0
231

भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) का 54वां दीक्षांत समारोह सोमवार सोमवार को आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह थे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव एवं आईआईएमसी के चेयरमैन अपूर्व चंद्रा एवं संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी भी समारोह में शामिल हुए। दीक्षांत समारोह में वर्ष 2020-21 बैच के लगभग 400 विद्यार्थियों को पीजी डिप्लोमा सर्टिफिकेट एवं 32 विद्यार्थियों को अवॉर्ड प्रदान किये गए।

285647257 2081676268677597 4888420860917104131 n.jpg? nc cat=103&ccb=1 7& nc sid=730e14& nc ohc=xsKrRhPTJooAX9kIXpt& nc ht=scontent.fdel5 1

भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के 54वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राज्य सभा के उपाध्यक्ष हरिवंश नारायण सिंह ने कहा कि ज्ञान युग में शिक्षा तक सभी की पहुंच है। शिक्षा के माध्यम से आप न सिर्फ अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं बल्कि समाज को एक नई दिशा भी दे सकते हैं।

May be an image of 3 people and people standing

भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के 54वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि संस्थान अपने प्रत्येक विद्यार्थी को हर वह अवसर सुलभ कराने के लिए प्रतिबद्ध है, जो उसके सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी हैं।

May be an image of 6 people, people standing and text that says "भारतीय जन संचार संस्थान INDIAN INSTITUTE MASS COMMU 54 वां दीक्षांत समारोह CONVOCATION 2020-2021"

इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा भी उपस्थित थे।

May be an image of ‎4 people, people standing and ‎text that says "‎JTE OF MASS COMMUNICATION মত दीक्षांत समारो CONVOCATK 2020-2 ه‎"‎‎

संबंधित खबरें…

Admission Process in IIMC: आईआईएमसी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here