AILET 2022 का रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

0
334
AILET 2022
AILET 2022

National Law University (NLU) Delhi Entrance Exam के लिए All India Law Entrance Test, AILET 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक आवेदक National Law University की आधिकारिक वेबसाइट nludelhi.ac.in पर जाकर सभी Latest Updates देख सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 7 अप्रैल, 2022 है।

National Law University, All India Law Entrance Test 2022 का आयोजन 1 मई, 2022 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।

9k=

AILET 2022 Registration Fees

परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को 3,050 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, SC/ST और Physically Disabled (PwD) आवेदकों को 1,050 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। Below Poverty Line (BPL) SC/ST वर्ग के आवेदकों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

9k=

ऐसे करें AILET 2022 के लिए आवेदन

  • चरण-1 सबसे पहले आवेदक NLU Delhi की आधिकारिक वेबसाइट nludelhi.ac.in पर जाएं।
  • चरण-2 होमपेज पर “AILET 2022” पर क्लिक करें।
  • चरण-3 अब Application Link और Notification वाला एक नया पेज खुलेगा।
  • चरण-4 अब अपने Mobile Number, Name और अन्य जानकारियां भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • चरण-5 इसके बाद अपना Login Credentials बनाएं।
  • चरण-6 अब अपने Registered Mobile Number और Password से Login करें।
  • चरण-7 AILET 2022 आवेदन फॉर्म भरें और मांगे गए Documents अपलोड करें।
  • चरण-8 अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अपना आवेदन फॉर्म जमा करें।
  • चरण-9 अंत में अपने Application Form को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका एक Print Out निकाल कर रख लें।
Capture 12

अन्य सभी Updates और Information के लिए NLU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

NVS 2022 Recruitment: Navodaya Vidyalaya Samiti में निकली भर्तियां, 10 फरवरी है लास्ट डेट

RSMSSB APRO Recruitment की परीक्षा 24 अप्रैल को होगी आयोजित, यहां देखें संशोधित नोटिफिकेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here