Share Market: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, BSE Sensex 872 अंक टूटा

Share Market: शाम को कारोबार बंद होने तक सेंसेक्‍स लुढ़क गया। बीएसई सेंसेक्‍स 872 अंक टूट गया। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी 284 अंक कमजोर हुआ।

0
188
share Market: bse sensex goes down
share Market

Share Market: शेयर कारोबार में सोमवार को उठापटक की स्थिति बनी रही। गिरावट के साथ कारोबार खुलने के बाद भी दिनभर शेयर्स कुछ खास नहीं कर सके।वहीं शाम को कारोबार बंद होने तक सेंसेक्‍स लुढ़क गया। बीएसई सेंसेक्‍स 872 अंक टूट गया। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी 284 अंक कमजोर हुआ।मार्केट विश्‍लेषकों के अनुसार ग्‍लोबल बाजारों में हो रहे बदलाव का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है।

Share Market: कारोबार बंद होने तक ज्‍यादातर शेयर लाल निशान पर

कारोबार बंद होने तक ज्‍यादातर शेयर लाल निशान पर नजर आए।इसमें एनटीपीसी, भारती एयरटेल, इंफी, एचडीएफसी बैंक, मारुति, कोटक बैंक, एलटी, बजाज फाइनेंस, सनफार्मा, विप्रो, टाटास्‍टील, टाइटन, पावरग्रिड, एचसीएलटेक, एचडीएफस, एसबीआईएन, टेकेम, आईसीआईसीआई बैंक। सभी शेयर लाल निशान पर नजर आए।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here