Share Market: बजट को लेकर मार्केट में असमंजस, 1000 अंक लुढ़का Sensex

Share Market: आईसीआईसीआई, टाटा स्टील, एचडीएफसी, एसबीआई, एशियन पेंट, विप्रो, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, टेकेम, एचसीएल टेक, टीसीएस, एलटी, टाइटन, टाटा मोटर्स आदि हरे निशान पर चल रहे हैं।

0
62
Share Market today
Share Market today

Share Market: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद शेयर कारोबार में करीब 1000 अंकों का उछाल देखने को मिला, लेकिन महज 1 घंटे के बाद
मार्केट में गिरावट देखने को मिली।बजट घोषणाओं से उत्साहित शेयर मार्केट दोपहर 2 बजे के बाद अपना रूख बदलने लगा।राॅकेट की गति से भाग रहा इंडेक्स गिरने लगा।
बजट के बाद बीएसई सेंसेक्स 1033.14 अंक की तेजी के साथ 60583.04 पर और निफ्टी इंडेक्स 262.55 अंक या 1.49 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ
17924.70 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर सेंसेक्स में तेजी 149 अंकों की रह गई और ये 60 हजार के नीचे चला गया।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी भारी गिरावट आई।बजट भाषण के बाद निफ्टी जोकि 260 अंक से ऊपर कारोबार कर रहा था।महज डेढ़ घंटे के भीतर लाल निशान पर पहुंच गया।बुधवार को कारोबार हरे निशान के साथ खुला था।आम बजट पेश होने से पूर्व ही पहले ही कारोबार गुलजार हो गया था।।सुबह 10 बजे बीएसई सेंसेक्स में 454 अंकों का उछाल देखने को मिला।

Share Market: ये शेयर पहुंचे हरे निशान पर

आईसीआईसीआई, टाटा स्टील, एचडीएफसी, एसबीआई, एशियन पेंट, विप्रो, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, टेकेम, एचसीएल टेक, टीसीएस, एलटी, टाइटन, टाटा मोटर्स आदि हरे निशान पर चल रहे हैं।

Share Market: सोना चमका, चांदी स्थिर

सरार्फा कारोबार में आज सोने के भाव में उछाल आया। राजधानी दिल्ली के वायदा कारोबार में 22 कैरेट सोने का भाव आज 52,750 रुपए पहुंच गया है। इसके भाव में 250 रुपए का इजाफा हुआ है। चांदी का भाव स्थिर बना हुआ है। 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 72,300 रुपए है, जोकि स्थिर है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here