Auto Expo 2023 में दिखेगी ग्रीन फ्यूल की झलक, जानिए और क्‍या खास होगा Motor Show में ?

Auto Expo 2023: मोटर शो की औपचारिक शुरुआत 12 जनवरी को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय करेंगे। शुरुआत के दो दिन छोड़कर आगे मोटर शो आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

0
139
Auto Expo 2023 top news
Auto Expo 2023

Auto Expo 2023: रफ्तार के दीवानों, गाड़ियों के शौकीनों के लिए 11 से 18 जनवरी के बीच ऑटो एक्‍सपो 2023 का आगाज होने जा रहा है। इस वर्ष मोटर शो-2023 की खासियत इथेनॉल और हाइड्रोजन से चलने वाली कार होंगी। इसका आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्‍सपो मार्ट में किया जाएगा।जिसे वाहन उद्योग की सबसे बड़ी प्रदर्शनी कहा जाता है।

मोटर शो की औपचारिक शुरुआत 12 जनवरी को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय करेंगे। शुरुआत के दो दिन छोड़कर आगे मोटर शो आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

Auto Expo 2023 News.
Auto Expo 2023 News.

Auto Expo 2023: ‘Explore the World Of Mobility’ है मोटर शो की थीम

Auto Expo 2023: इस बार आयोजित होने जा रहे मोटर शो की थीम एक्‍स्‍प्‍लोर द वर्ल्‍ड ऑफ मोबिलिटी यानी गतिशीलता की दुनिया की खोज है। जिसमें करीब 48 वाहन निर्माता समेत करीब 114 हितधारकों के शामिल होने की संभावना है।

Auto Expo 2023: प्रदर्शनी में दिखेंगी ग्रीन फ्यूल की संभावनाएं

इस बार मोटर शो में दर्शकों को भविष्‍य में बढ़ती जा रही ग्रीन फ्यूल की झलक देखने को मिलेगी। जिसमें सीएनजी, एलएनजी, इथेनॉन, गैस और हाइड्रोजन जैसे गैसीय ईंधन से चलने वाले वाहन दिखेंगे। ये नई तकनीक होगी, जिसमें भविष्‍य में हाइड्रोजन चालित वाहन सड़कों पर दौड़ते दिखेंगे।

इलेक्ट्रिक वाहनों की सभी श्रेणियों में स्‍टार्ट अप की भागीदारी इस वर्ष अधिक रहने की संभावना है।जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता करीब 25 से अधिक कंपनियां इसमें अपने वाहन प्रदर्शित करेंगी।

Auto Expo 2023: जानिए एंट्री फीस

मोटर शो में प्रवेश के लिए टिकट की दर प्रति व्‍यक्ति 350 रुपये से लेकर 750 रुपये है। 750 रुपये प्रति व्‍यक्ति का टिकट केवल बिजनेस डे यानी 13 जनवरी रखा गया है।जबकि वीकेंड के लिए टिकट की कीमत 475 रुपये तय की गई है।
आम लोगों के लिए 14 से लेकर 18 जनवरी 23 तक ऑटो एक्‍सपो में एंट्री रखी गई है। इसका समय सुबह 11 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक है।
वहीं 11 से 12 जनवरी को मीडिया के लिए और 13 जनवरी को केवल बिजनेस डे के लिए समय तय किया गया है।

Auto Expo 2023: जानिए कहां से प्राप्‍त की जा सकती है टिकट?

टिकट आईइएमएल ग्रेटर नोएडा के टिकट काउंटर तथा दिल्‍ली-एनसीआर के कुछ मेट्रो स्‍टेशन के अलावा बुक माय शो डॉट काम पर भी उपलब्‍ध होंगी।
मेट्रो स्‍टेशन जहां मिलेंगी टिकट – राजीव चौक, हौजखास, कश्‍मीरी गेट, मंडी हाउस, हुडडा सिटी सेंटर, बॉटेनिकल गार्डन, सेक्‍टर-51 और नॉलेज पार्क पर बने टिकट काउंटर से प्राप्‍त की जा सकतीं हैं।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here