The Punjaabban Song: वरुण धवन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म ‘जुगजुग जियो’ का पहला गाना ‘नाच पंजाबन’ रिलीज हो गया है। द पंजाबन सॉन्ग में कियारा और वरुण के साथ अनिल कपूर, नीतू कपूर, प्राजक्ता कोली और मनीष पॉल को देखा जा सकता है। ‘नाच पंजाबन’ एक पार्टी सॉन्ग है। जिसे सुनने के बाद आप झूम उठेंगे।
The Punjaabban Song रिलीज
गाने में नीतू कपूर लाल रंग के लहंगे में दुल्हन की तरह नजर आ रही है। इस गाने को गिप्पी ग्रेवाल, जहरा एस खान, तनिष्क बागची और रोमी ने गाया है। गाने में पूरी फैमिली मिलकर एन्जॉय कर रही है। ये गाना एनर्जी से भरा हुआ है, जिसे देखकर आप अपने आप को रोक नहीं पाएंगे। बता दें कि इस गाने को लेकर हाल ही में काफी विवाद हुआ था।
22 मई को करण जौहर की फिल्म “Jug Jug Jeeyo” का ट्रेलर रिलीज किया गया था। इस ट्रेलर के बीच “Nach Punjaban” गाना आता है। इस गाने को लेकर पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने करण जौहर पर आरोप लगाया था। दरअसल, इस सिंगर का कहना है कि यह गाना इनका है जो बिना बताए इस फिल्म में चलाया गया है।
जुग जुग जियो एक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसे राज मेहता द्वारा निर्देशित किया गया है। जुग जुग जियो में अनिल कपूर, नीतू सिंह कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म से यूट्यूबर प्राजक्ता कोली बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इसे हीरू यश जौहर, करण जौहर और अपूर्व मेहता ने प्रोड्यूस किया है।
यह भी पढ़ें:
Varun Dhawan स्टारर फिल्म ‘Jug Jug Jeeyo’ का पोस्टर आउट, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म